होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Lockdown: UP में नशे में धुत्त युवक ने अपने गांव के युवकों पर चलाई गोली, बाल-बाल बचे

Lockdown: UP में नशे में धुत्त युवक ने अपने गांव के युवकों पर चलाई गोली, बाल-बाल बचे

राजनीतिक संरक्षण में फल-फूल रहे हैं कानपुर वाले कई विकास दुबे (प्रतीकात्मक तस्वीर)

राजनीतिक संरक्षण में फल-फूल रहे हैं कानपुर वाले कई विकास दुबे (प्रतीकात्मक तस्वीर)

ललितपुर जिले में एक युवक का अवैध तमंचे (Illegal Countrymade Pistol) के साथ वीडियो वायरल हो रहा है. आरोप है कि युवक ने श ...अधिक पढ़ें

झांसी. उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले (Lalitpur District) में एक युवक का अवैध तमंचे (Countrymade Pistol) के साथ वीडियो वायरल हो रहा है. आरोप है कि युवक ने शराब के नशे में धुत्त होकर अपने गांव के ही दो युवकों पर फायरिंग (Bullet Firing) कर दी. वह तो शुक्र है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग ने बताया कि वीडियो पुराना है. हाल में फायरिंग की कोई भी घटना नहीं हुई है.

यह बताया जा रहा है कि कोतवाली महरौनी अंतर्गत ग्राम सैदपुर में कांशीराम पुत्र रामचरण ने शराब के नशे में धुत्त होकर 2 मई की बीती रात गांव के ही दो युवकों पर फायरिंग कर दी. इतना ही नहीं खुलेआम युवक अवैध तमंचा लेकर दहशत भी फैलाता रहा. इसी दौरान किसी ने अपने मोबाइल से युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया. इस घटना की शिकायत महरौनी कोतवाली में की गई है.

पुलिस पर लोगों ने लगाया आरोप, कहा-हल्के में ले रही है

यहां के लोग पुलिस पर इस मामले को हल्के में लेने का आरोप लगा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने इस घटना के बारे में जब पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग से बात की तो उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि असलहे का इस प्रकार प्रदर्शन ठीक नहीं है.
" isDesktop="true" id="3075310" >

हाल ही में फायरिंग की दो घटनाएं आई सामने

हाल ही में जिले में फायरिंग की दो घटनाएं सामने आ चुकी है, जिसमें एक घटना में तो गोली लगने से पति-पत्नी की मौत भी हो चुकी है. इस सब के बाबजूद फायरिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. आश्चर्य की बात तो एक यह भी है कि एक तरफ तो देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है, वहीं लॉक डाउन के बीच कुछ लोग इस प्रकार की घटनाओं से भी बाज नहीं आ रहे है.

ये भी पढ़ें: UP के 19 जिले रेड जोन, 36 ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन में हैं ये जिले, देखें लिस्ट

पत्नी को गोली मारी फिर कनपटी पर रिवॉल्वर रख दबा दिया ट्रिगर...

Tags: Jhansi news, Lalitpur, Lockdown, Pistol, Uttar pradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें