बुंदेलखंड के ललितपुर जिले के आधा दर्जन गांवों में पिछले 20 दिनों से एक विचित्र बीमारी का प्रकोप छाया हुआ है. इस बीमारी के चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दर्जनों लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
बुंदेलखंड के ललितपुर जिले के आधा दर्जन गांवों में पिछले 20 दिनों से एक विचित्र बीमारी का प्रकोप छाया हुआ है. इस बीमारी के चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दर्जनों लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
बीमारी की सूचना मिलते ही हरकत में आया स्वास्थ विभाग प्रभावित गांवों में टीमें भेजकर लोगों के उपचार में जुट गया है. बताया गया है कि जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित बालाबेहट क्षेत्र के गांव गिल्टोरा, सेमरा, पुरा, दांवर, और बरौदिया जैसे गांवों में लोग विचित्र बीमारी से दहशत में है.
जनपद के सबसे पिछड़े गांवों में शुमार बालाबेहट क्षेत्र के गांवों में घबराहट, पसीना, और सीने में दर्द जैसे लक्षणों को लेकर आई बीमारी एक के बाद एक हर घर को अपनी आगोश में ले रही है. ग्रामीणों का कहना है कि इस बीमारी की चपेट में आने से ग्राम दांवर निवासी रूप सिंह यादव और गिल्टोरा निवासी भागीरथ पटेल की मौत भी हो चुकी है. वहीं कुछ लोग बीमारी की चपेट में आकर झाँसी, टीकमगढ़ और ललितपुर में इलाज कराने को मजबूर है.
इतना सबकुछ होने के बाद भी खासकर स्वास्थ विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है. अब मामला मीडिया में आने के बाद जरूर स्वास्थ विभाग ने टीमें गठित कर प्रभावित गांवों में भेजी है, जो लोगों के परीक्षण एंव उपचार में जुट गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|