होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /26 जनवरी की परेड में बुंदेलखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे एनसीसी कैडेट आकृष्ट शुक्ला

26 जनवरी की परेड में बुंदेलखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे एनसीसी कैडेट आकृष्ट शुक्ला

आकृष्ट शुक्ला हिस्सा लेंगे रिपब्लिक डे परेड 

आकृष्ट शुक्ला हिस्सा लेंगे रिपब्लिक डे परेड 

आकृष्ट शुक्ला ने न्यूज 18 लोकल से हुई बातचीत में बताया कि 2 महीने के अथक प्रयास के बाद उनका चयन हुआ है. सबसे पहले विश्व ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट – शाश्वत सिंह
    झांसी. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में आयोजित होने वाले परेड में उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका झाँसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की 3/56 यू पी एनसीसी इकाई के तृतीय वर्ष के कैडेट आकृष्ट शुक्ला को मिला है. आकृष्ट शुक्ला का चयन गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने के लिए हुआ है. 26 जनवरी को आकृष्ट शुक्ला पुरे बुंदेलखंड क्षेत्र की तरफ से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सलामी देंगे.

    2 महीने के प्रयास के बाद हुआ चयन

    आकृष्ट शुक्ला ने न्यूज 18 लोकल से हुई बातचीत में बताया कि 2 महीने के अथक प्रयास के बाद उनका चयन हुआ है. सबसे पहले विश्वविद्यालय स्तर पर उनका चयन किया गया. इसके बाद कानपुर के आर्मी कैंप में परेड की ट्रेनिंग ली. यहां 1 महीने तक रोज प्रैक्टिस करने के बाद उन्हें आगे भेजा गया. इसके बाद उनकी ट्रेनिंग मेरठ के कैंप में हुई. यहां उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर उनका चयन दिल्ली की परेड के लिए हुआ. अब वह दिल्ली में रिहर्सल करेंगे. आकृष्ट ने कहा कि यह उनके लिए गौरव का क्षण है की वह राजपथ पर बुंदेलखंड क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे.

    8 सालों से बना हुआ है रिकॉर्ड
    एनसीसी के मेजर जनरल सुनील काबिया ने कहा कि यह पूरे बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के लिए गौरव का क्षण है विश्वविद्यालय का छात्र गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेगा. पिछले 8 साल से बुंदेलखंड के सातों जिलों से बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के छात्र ही परेड के लिए चयनित हो रहे हैं. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. एनसीसी नई पीढ़ी को देश की सेना के लिए तैयार किया जाता है. आज एनसीसी से निकले कई बच्चे सेना में सर्वोच्च पदों पर सेवाएं दे रहे हैं.

    आपके शहर से (लखनऊ)

    Tags: Jhansi news, Uttar pradesh news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें