राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री की संदिग्घ परिस्थतियों में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने रेलवे पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए खाने में जहर होने की आंशका प्रकट की है. घटना की सूचना ललितपुर जीआरपी को मिलने के बाद उन्होंने शव कब्जे में लेकरपोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री की संदिग्घ परिस्थतियों में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने रेलवे पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए खाने में जहर होने की आंशका प्रकट की है. घटना की सूचना ललितपुर जीआरपी को मिलने के बाद उन्होंने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि नागपुर के बजाज नगर के रहने वाले 57 साल के विमल कुमार अपनी पत्नी और बेटे के साथ राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे थे. वह ट्रेन की बोगी नंबर बी.-4 के बर्थ नंबर 33 पर सफर कर रहे थे . अचानक देर रात तबीयत बिगड़ने और समय से इलाज न मिल पाने के कारण उनकी मौत हो गई.
वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि विमल की तबीयत रेलवे के खाना खाने के बाद बिगड़ी, उन्होंने खाने में दही एंव चावल मंगवाया था. जिसको खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई, परिजनों ने 108 नंबर और रेलवे को इसकी सूचना भी दी, लेकिन समय से इलाज न मिल पाने के कारण विमल कुमार की मौत हो गई.
परिजनों ने खाने में जहर होने की आशंका भी प्रकट की है. इस घटना के बाद से जहां रेलवे में हड़कम्प देखा जा रहा है, वहीं जीआरपी. ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|