जालौन. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) को लेकर राज्यभर में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. खासकर चुनाव में पैसों के इस्तेमाल को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम जगह-जगह पर छानबीन कर रही है. इसी दौरान उत्तर प्रदेश के जालौन में बड़ी मात्रा में नगदी बरामद की गई है. पुलिस की चेकिंग के दौरान 55 लाख रुपये कैश बरामद किए गए हैं. स्कॉर्पियो से बड़ी मात्रा में नगदी की बरामदगी हुई है. डकोर पुलिस और फ्लाइंग स्क्वॉयड की टीम संयुक्त रूप से जांच अभियान चला रही थी, जब स्कॉर्पियो से बड़ी मात्रा में नगदी बरामद की गई. इनकम टैक्स विभाग के अफसरों को भी इसकी जानकारी दी गई. इसके बाद आयकर विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई.
विधानसभा चुनाव में धन के दुरुपयोग को रोकने की कोशिश के तहत फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम और पुलिस वाहनों की चेकिंग में लगी हुई है. इसी को लेकर जालौन में FST और पुलिस की संयुक्त चेकिंग चल रही थी. इसी दौरान वहां पहुंची एक स्कॉर्पियो कार की तलाशी लेने पर उससे 55 लाख रुपये कैश बरामद किए गए. इतनी बड़ी मात्रा में नगदी देख पुलिस के भी होश उड़ गए. इसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी इसकी सूचना दी गई.
Big News: आगरा में बोलेरो कार से 235 किलो ज्वेलरी बरामद, पुलिस भी हैरान
तीन को लिया हिरासत में
भारी मात्रा में कैश मिलने के बाद पुलिस ने कार में सवार तीन लोगों को भी लिया हिरासत में लिया है. रुपये के बारे में सही जानकारी न देने पर रुपया जब्त कर लिया गया. बताया जा रहा है कि जो कैश बरामद किया गया है उसका उपयोग चुनाव में किया जाना था. यह रुपया बताए गए ठिकाने पर पहुंचता उसके पहले ही डकोर कोतवाली क्षेत्र के संजू ढाबा के पास से बरामद कर लिया गया. इनकम टैक्स की टीम भी इसकी जांच में जुट गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Assembly election cash recovered, Flying Squad team, Scorpio car 55 lakh cash recovered, UP news, Uttar Pradesh Assembly Elections