रिपोर्ट- अश्वनी कुमार
झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के गुरसराय थाना क्षेत्र में 15 दिन पहले 8 डकैतों ने मिलकर खेड़ा गांव में स्थित जैन परिवार के घर में डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. वहीं, इस मामले में पुलिस एक-एक कर खुलासा कर रही है. मंगलवार की देर रात पुलिस की चार बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दो बदमाशों को गोली लगी, जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
दरअसल झांसी में हुई दूसरी डकैती कांड के खुलासे को लेकर पुलिस की 5 टीमें लगातार दबिश दे रही थीं. इसी डकैती कांड को लेकर गुरसराय थाना क्षेत्र के भसनेह गांव के पास स्वाट टीम समेत कई थानों की पुलिस वाहन तलाशी अभियान चला रही थी. इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार बदमाश पुलिस को देखकर भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने फायरिंग करते हुए दो को घायल कर गिरफ्तार कर दिया. जबकि अन्य दो साथियों को भी दबोच लिया है.
पुलिस टीम पर की थी फायरिंग
मुठभेड़ को लेकर जानकारी देते हुए पुलिस टीम ने बताया कि पुलिस के रोकने पर चारों बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायर की जिसके चलते दो बदमाशों के पैर में गोली लगी. इसके अलावा दो बदमाशों को पुलिस ने सर्च ऑपरेशन में जंगलों से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्त में आए चार बदमाशों से पुलिस ने लूट की नगदी समेत लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात के अलावा डकैती की वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की जाने वाले उपकरणों को भी बरामद किया.
बता दें कि मुठभेड़ के दौरान हमीरपुर जिले के राठ थाना क्षेत्र के बोडेरा गांव के रहने वाले मुलायम राजपूत के साथ गरौठा कोतवाली क्षेत्र के गायत्री नगर निवासी रवि बरार के पैर में पुलिस की गोली लगी. वहीं, पुलिस ने गरौठा कोतवाली क्षेत्र के ही रहने वाले भूपेंद्र राजपूत के अलावा जालौन के डकोर थाना क्षेत्र के मुहाना गांव के रहने वाले मुकेश राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है.
अन्य डकैतों की जल्द होगी गिरफ्तारी
वहीं, इस बाबत एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी का कहना है कि डकैती कांड में अब तक 6 बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो चुकी है, जिसमें 3 बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान फायरिंग करने पर पुलिस की गोली लगी. वहीं, तीन अन्य बदमाशों को पुलिस ने सर्च ऑपरेशन में गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने लाखों रुपये की नकदी समेत लूट कर ले जाने वाली सोने चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं. इस डकैती कांड के दो अभियुक्त बाकी हैं, जिनको जल्द पुलिस सलाखों के पीछे खींचने का काम करेगी.
.
Tags: Jhansi news, Jhansi Police, Up crime news