अश्वनी कुमार
झांसी. उत्तर प्रदेश का बुंदेलखंड इलाका नशे के सौदागरों की पहली पसंद बनते जा रहा है. उसमें भी विशेष कर झांसी जिला. पुलिस लगातार तस्करों के खिलाफ धर-पकड़ अभियान चलाए हुए है. पुलिस के अनुसार अन्य राज्यों से मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अभी तक सैकड़ों क्विंटल गांजा बरामद किया गया है. इस कड़ी में पुलिस ने चार गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. इनके पास से 40 किलो गांजा बरामद किया गया है.
एसपी सिटी राधेश्याम राय ने जानकारी देते हुए कहा कि रक्सा थाना की पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. इस बीच, मुखबिर से सूचना मिली कि चार अंतरराज्यीय गांजा तस्कर क्षेत्र में तस्करी की योजना बना रहे हैं. इसके बाद, पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए चारो गांजा तस्कर काफी शातिराना ढंग से तस्करी करते थे. वो लंबे समय से अन्य जगहों से गांजा लाकर झांसी समेत आसपास के जिले में तस्करी करते थे. पुलिस ने फिलहाल गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
तस्करी का केंद्र बन रहा झांसी
बता दें कि, झांसी जिला गांजा तस्करी के लिए सबसे मुफीद बनता जा रहा है. इससे पहले भी बबीना थाना क्षेत्र, कोतवाली क्षेत्र, प्रेम नगर थाना क्षेत्र, सीपरी बाजार थाना क्षेत्रों में भारी मात्रा में गांजा पुलिस ने जब्त कर कई गांजा तस्करों को सलाखों के पीछे भेज दिया था.
झांसी के मध्य प्रदेश की सीमा से लगने का फायदा मादक पदार्थ तस्करों को भरपूर मिलता है. झांसी में अक्सर पुलिस अभियान चला कर भारी मात्रा में गांजा पकड़ती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Ganja smuggler, Jhansi news, Up news in hindi
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठेंगे बाहर, टीम मैनेजमेंट का फैसला: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!