झांसी में चुनावी सरगर्मियां बढ़ने लगीं हैं तमाम राजनीतिक पार्टियों ने चारों विधानसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.झांसी की सदर विधानसभा सीट,बबीना विधानसभा सीट, मऊरानीपुर विधानसभा सीट और गरौठा विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशी तय हो चुके हैं.वर्तमान में सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी ने अपने तीनों मौजूदा विधायकों पर भरोसा जताया है.पार्टी ने सदर सीट से रवि शर्मा, बबीना सीट से राजीव सिंह पारीछा और गरौठा सीट से जवाहर राजपूत को एक बार फिर से मैदान में उतारा है.मऊरानीपुर सीट से फिलहाल किसी प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया गया है.ऐसा माना जा रहा है कि यह सीट अपना दल (एस) के खाते में जा सकती है.
समाजवादी पार्टी से ये लोग हैं मैदान में
अगर बात करें समाजवादी पार्टी की तो उन्होंने गरौठा से पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव को एक बार फिर से मौका दिया है.बबीना से पूर्व राज्यसभा सांसद चंद्रपाल सिंह यादव के पुत्र यशपाल सिंह यादव को मैदान में उतारा गया है.मऊरानीपुर से बसपा छोड़ सपा में आए तिलक चंद्र अहिरवार को टिकट दिया गया है.झांसी की सदर सीट से सीताराम कुशवाहा को टिकट दिया गया है.
बहुजन समाजवादी पार्टी ने इन पर लगाया दांव
बहुजन समाजवादी पार्टी ने मऊरानीपुर सीट से पूर्व राज्य मंत्री रतनलाल अहिरवार के पुत्र रोहित रतन को मैदान में उतारा है.गरौठा से वीर सिंह गुर्जर और बबीना से दशरथ सिंह राजपूत पर पार्टी ने दांव लगाया है.बसपा ने झांसी सदर से फिलहाल किसी का नाम तय नहीं किया है लेकिन पूर्व विधायक कैलाश साहू का नाम रेस में सबसे आगे चल रहा है.
कांग्रेस ने अभी तक नहीं घोषित किए प्रत्याशी
कांग्रेस ने फिलहाल चारों ही विधानसभा सीटों पर अभी तक किसी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है.यह अपने आप में एक चौंकाने वाली बात है.25 जनवरी से नामांकन शुरू होने हैं और ऐसे में प्रत्याशियों का नाम घोषित न किया जाना लोगों के बीच कमजोर संदेश दे सकता है.ऐसा माना जा रहा है कि 40% टिकट महिला प्रत्याशियों को टिकट देने का वायदा तो पार्टी ने कर दिया था लेकिन झांसी से कोई प्रबल महिला दावेदार न मिलने के कारण भी सूची घोषित नहीं हो पा रही है.गौरतलब है कि झांसी में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होंगे और 10 मार्च को वोटों की गिनती की जाएगी.
(रिपोर्ट – शाश्वत सिंह)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Uttar Pradesh Assembly Elections, झांसी