(रिपोर्ट – शाश्वत सिंह)
वीर भूमि झांसी के महाराज रहे श्रीमंत गंगाधर राव और महारानी लक्ष्मीबाई के विवाह की 180वीं वर्षगांठ की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं.झांसी के निवासी इस ऐतिहासिक दिन को पूरे हर्षोल्लास से मनाने की तैयारी में हैं.19 मई 1842 को काशी की बेटी के झांसी की बहू बनने के इस ऐतिहासिक दिन के लिए शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.आयोजन समिति द्वारा हर दिन अलग कार्यक्रम तय किया गया है.
निकाली जाएगी शोभा यात्रा
आयोजन समिति के सचिव गजानन खानवलकर ने बताया कि मुख्य आयोजन 19 मई को किया जाएगा.इस दिन शाम 4 बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी.यह शोभायात्रा श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर से शुरू होकर झांसी के विभिन्न स्थानों से होते हुए गणेश मंदिर पर खत्म होगी.उन्होंने बताया कि पूरे मार्ग पर लोगों द्वारा इस यात्रा का स्वागत किया जाएगा.झांसी के विभिन्न व्यापारिक और सामाजिक संगठन इस शोभा यात्रा में हिस्सा लेंगे.
अन्य प्रतियोगिताओं का भी होगा आयोजन
गजानन खानवलकर ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम के अलावा कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी.बच्चों और युवाओं के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा.इसमें प्रतिभागियों को महारानी लक्ष्मीबाई और श्रीमंत गंगाधर राव की वेशभूषा में तैयार होना होगा.इसके साथ ही पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा.इसमें हिस्सा लेने वालों को महारानी लक्ष्मीबाई और महाराज गंगाधर रावकी शादी के समय के चित्रों की कल्पना करके उसे बनाना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |