रिपोर्ट- शाश्वत सिंह
झांसी. यूपी के झांसी के ऐतिहासिक रघुनाथ राव महल की सूरत अब बदलने वाली है. इस ऐतिहासिक महल को हेरिटेज होटल में तब्दील किए जाने की योजना है. झांसी की नई बस्ती में स्थित यह महल काफी महत्वपूर्ण है. झांसी के राजा गंगाधर राव के बड़े भाई रघुनाथ राव तृतीय ने 1838 के आसपास इसका निर्माण करवाया था, इसलिए इसका नाम रघुनाथ राव महल रखा गया था. यह महल लगभग ढाई एकड़ में फैला हुआ है. यह महल किले के परकोटे के बाहर स्थित है. यही नहीं, इसकी सुरक्षा के लिए अलग से चारदीवारी भी बनाई गई थी.
समय के साथ इस महल पर ध्यान नहीं दिया गया और यह महल अतिक्रमण का शिकार होता गया. इसके चारों तरफ लोग मकान बनाते चले गए. किले का अधिकांश हिस्सा लोगों के कब्जे में चला गया. प्रशासन और पुरातत्व विभाग द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराने के कई प्रयास किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिली. 2021 में नगर निगम द्वारा महल के एक हिस्से में पार्क बनाया गया, लेकिन आज भी महल के अधिकांश हिस्से में गंदगी फैली रहती है. पूरा महल खंडहर हो चुका है.
हेरिटेज होटल में होगा तब्दील
वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायण शर्मा ने बताया कि पूर्व में भी पुरातत्व विभाग द्वारा कई प्रयास किए गए थे, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. अब इसे संरक्षित सूची से हटा दिया गया है.असंरक्षित सूची में आने के वजह से इसके सुंदरीकरण की उम्मीद बढ़ सकती है. क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कीर्ति ने बताया कि रघुनाथ राव महल और बरुआसागर किले को हेरिटेज होटल में तब्दील करने की योजना है. इस मामले में जल्द ही कार्रवाई शुरु की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jhansi news, UP news, UP Tourism