ललितपुर में जखौरा की खेड़र नदी के पुल पर देखते-देखते एक ऑटो बह गया.
ललितपुर. उत्तर प्रदेश के ललितपुर (Lalitpur) जिले में तीन दिन से हो रही बारिश के चलते नदी, नाले उफान पर हैं. इसके बाद भी लोग अपनी जान-जोखिम में डालकर नदी, नालों को पार कर रहे हैं. ताजा मामला थाना जखौरा अंतर्गत खेड़र नदी का है. नदी के पुल पर काफी पानी होने के बाद भी एक तीन पहिया वाहन (ऑटो) उस पर से निकला. इसके बाद ये देखते ही देखते पानी के तेज बहाव के चलते बह गया. शुक्र इतना रहा कि ऑटो सवार दो युवक तैरकर किसी प्रकार बाहर निकल आये. इस पूरी घटना का वीडियो पास खड़े लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि नदी के आसपास सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है. लोग आए दिन अपनी जान से खिलवाड़ करते है. कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. तीन दिन से जिले में लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते क्षेत्र की छोटी-छोटी नदियां उफान पर हैं. इन नदियों के पुल के ऊपर से थोड़ी सी ही बारिश होने के बाद पानी बहने लगता है. जखौरा की खेड़र नदी भी एक ऐसी ही नदी है. नदी के पुल पर पानी आने के बाद तालबेहट मार्ग पूरी तरह से बाधित हो जाता है और मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है.
और देखते-देखते बह गया ऑटो
नदी के आसपास कई गांव भी बसे हैं. गांव के लोग खरीददारी करने के लिए जखौरा आते हैं, लेकिन नदी पर पानी होने की वजह से यह लोग कभी-कभी फंस भी जाते हैं. जल्दबाजी के चक्कर में कुछ लोग नदी के पुल पर कई फीट पानी होने के बाद भी निकलने से बाज नहीं आते हैं. आज भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब एक तीन पहिया वाहन पुल पर पानी होने के बाद भी निकल रहा था, तो अचानक तेज बहाव में वह बह गया. शुक्र रहा कि वाहन में सवार लोग अच्छे तैराक थे, और तैर कर बाहर आ गए. बताते हैं कि इससे पूर्व भी नदी पर इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी हैं. कई लोगों की जान भी चली गई है, लेकिन लोग है कि मानने को तैयार नहीं हैं. वहीं प्रशासन भी अनजान बना बैठा हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Flood, Lalitpur news, Lalitpur police, UP news, UP news updates
किसी को डरातीं, किसी को रुलातीं, तो किसी को हैरान करती हैं, सच्ची घटनाओं पर बनीं ये 8 शानदार फिल्में
टीम इंडिया के 2 ओपनर उतरेंगे IPL 2023 में, वर्ल्ड कप टीम से हो गया पत्ता साफ! अब नहीं मिलेगा जगह
सालों से लापता हैं फिल्म 'कर्ज' के एक्टर, पत्नी ने कर ली दूसरी शादी, क्या सच में पागलखाने में हैं राज किरण?