ललितपुर में शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद महाराज ने कहा कि हर स्कूल में भगवान राम का चित्र लगना चाहिए. हर बच्चा स्कूल में भगवान की फोटो लेकर जाए. वहीं इस दौरान जगतगुरु ने कहा कि मदरसे में कुरआन, ईसाई मिशनरी स्कूलों में बाइबिल पढ़ाई जाती है तो फिर हिंदू बच्चों को भगवतगीता भी पढ़ाई जानी चाहिए.
मथुरा के जवाहरबाग कांड पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है अब इसमें शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती भी कूद गए हैं. उन्होंने अखिलेश सरकार के सिर पर इसका सारा ठीकरा फोड़ा है. ललितपुर में स्वरूपानंद ने मथुरा कांड को यूपी सरकार की एक बड़ी लापरवाही का नतीजा बताया.
शंकराचार्य कहा कि वहां कई वर्षों से लोग एकत्र होते रहे थे. सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. रामवृक्ष नाम का व्यक्ति यादव था और शासन यादवों का है.यादव-यादव के चक्कर में इस हिंसा को हवा मिली. वहां अवैध कब्जा करने वाला यादव था और उत्तर प्रदेश में शासन भी यादवों का ही है.
हर स्कूल में लगे भगवान राम का फोटो
हर स्कूल में भगवान राम का फोटो लगना चाहिए. हर बच्चा स्कूल में भगवान की फोटो लेकर जाए. वहीं इस दौरान जगतगुरु ने कहा कि मदरसे में कुरआन, ईसाई मिशनरी स्कूलों में बाइबिल पढ़ाई जाती है तो फिर हिंदू बच्चों को भगवतगीता भी पढ़ाई जानी चाहिए.
एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने श्री सिद्धपीठ चंडी मंदिर पहुंचे थे. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए स्वरूपानंद महाराज ने कहा कि विकास के नाम पर मोदी सरकार ने बीते दो सालो में सिर्फ शौचालय का निर्माण करवाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
निरहुआ सटल रहे के 20 साल: एक गाने से रातों रात बदली थी निरहुआ की किस्मत, कभी पैसों के लिए चलते थे मीलों
दूसरी शादी को तैयार Drishyam फेम एक्ट्रेस? 7 साल छोटे यंग स्टार संग ले सकतीं 7 फेरे! चौंकाने वाला है नाम
भोजपुरी की आइटम नंबर वन थी ये एक्ट्रेस, इनकी वजह से डूब गया था करियर, नहीं मिल रहा था कोई काम!