होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /'मथुरा कांड का खलनायक यादव था और प्रदेश में 'उन्हीं' की सरकार है'

'मथुरा कांड का खलनायक यादव था और प्रदेश में 'उन्हीं' की सरकार है'

ललितपुर में शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद महाराज ने कहा कि हर स्‍कूल में भगवान राम का चित्र लगना चाहिए. हर बच्चा स्‍कूल में भगवान की फोटो लेकर जाए. वहीं इस दौरान जगतगुरु ने कहा कि मदरसे में कुरआन, ईसाई मिशनरी स्कूलों में बाइबिल पढ़ाई जाती है तो फिर हिंदू बच्चों को भगवतगीता भी पढ़ाई जानी चाहिए.

ललितपुर में शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद महाराज ने कहा कि हर स्‍कूल में भगवान राम का चित्र लगना चाहिए. हर बच्चा स्‍कूल में भगवान की फोटो लेकर जाए. वहीं इस दौरान जगतगुरु ने कहा कि मदरसे में कुरआन, ईसाई मिशनरी स्कूलों में बाइबिल पढ़ाई जाती है तो फिर हिंदू बच्चों को भगवतगीता भी पढ़ाई जानी चाहिए.

ललितपुर में शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद महाराज ने कहा कि हर स्‍कूल में भगवान राम का चित्र लगना चाहिए. हर बच्चा स्‍कूल ...अधिक पढ़ें

    मथुरा के जवाहरबाग कांड पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है अब इसमें शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती भी कूद गए हैं. उन्होंने अखिलेश सरकार के सिर पर इसका सारा ठीकरा फोड़ा है. ललितपुर में स्वरूपानंद ने मथुरा कांड को यूपी सरकार की एक बड़ी लापरवाही का नतीजा बताया.

    शंकराचार्य कहा कि वहां कई वर्षों से लोग एकत्र होते रहे थे. सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. रामवृक्ष नाम का व्यक्ति यादव था और शासन यादवों का है.यादव-यादव के चक्कर में इस हिंसा को हवा मिली. वहां अवैध कब्जा करने वाला यादव था और उत्तर प्रदेश में शासन भी यादवों का ही है.

    हर स्कूल में लगे भगवान राम का फोटो

    हर स्‍कूल में भगवान राम का फोटो लगना चाहिए. हर बच्चा स्‍कूल में भगवान की फोटो लेकर जाए. वहीं इस दौरान जगतगुरु ने कहा कि मदरसे में कुरआन, ईसाई मिशनरी स्कूलों में बाइबिल पढ़ाई जाती है तो फिर हिंदू बच्चों को भगवतगीता भी पढ़ाई जानी चाहिए.

    एक कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने श्री सिद्धपीठ चंडी मंदिर पहुंचे थे. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए स्वरूपानंद महाराज ने कहा कि विकास के नाम पर मोदी सरकार ने बीते दो सालो में सिर्फ शौचालय का निर्माण करवाया है.

     

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें