होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /मॉर्निंग वॉक पर निकले एक ही परिवार के 6 लोगों को बोलेरो ने रौंदा, 3 की मौत

मॉर्निंग वॉक पर निकले एक ही परिवार के 6 लोगों को बोलेरो ने रौंदा, 3 की मौत

ललितपुर में अनियंत्रित बोलेरो ने एक ही परिवार के 6 लोगों को रौंदा

ललितपुर में अनियंत्रित बोलेरो ने एक ही परिवार के 6 लोगों को रौंदा

घटना थाना मड़ावरा के डाक बंगला के सामने की है. एक ही परिवार के 6 सदस्य आज सुबह-सुबह वॉक पर निकले थे.

    उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में शुक्रवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले एक ही परिवार के 6 सदस्यों को एक अनियंत्रित बोलेरो ने रौंद दिया. हादसे में तीन की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

    घटना थाना मड़ावरा के डाक बंगला के सामने की है. एक ही परिवार के 6 सदस्य आज सुबह-सुबह वॉक पर निकले थे. डाक बंगले के सामने सड़क किनारे टहल रहे परिवार को अनियंत्रित बोलेरो ने रौंद दिया. हादसे में परिवार के तीन सदस्यों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और तीन  गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों ने मड़ावरा सीएचसी में भर्ती करवाया. डॉक्टरों ने तीन की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

    मृतकों में एक दंपत्ति और उसका बेटा शामिल है. सभी पूर्व ब्लॉक प्रमुख गौरी शंकर स्वामी के परिजन बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने बोलेरो ड्राइवर को गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त कर ली है. मृतकों के शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

    Tags: झांसी

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें