ललितपुर में अनियंत्रित बोलेरो ने एक ही परिवार के 6 लोगों को रौंदा
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में शुक्रवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले एक ही परिवार के 6 सदस्यों को एक अनियंत्रित बोलेरो ने रौंद दिया. हादसे में तीन की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
घटना थाना मड़ावरा के डाक बंगला के सामने की है. एक ही परिवार के 6 सदस्य आज सुबह-सुबह वॉक पर निकले थे. डाक बंगले के सामने सड़क किनारे टहल रहे परिवार को अनियंत्रित बोलेरो ने रौंद दिया. हादसे में परिवार के तीन सदस्यों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों ने मड़ावरा सीएचसी में भर्ती करवाया. डॉक्टरों ने तीन की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
मृतकों में एक दंपत्ति और उसका बेटा शामिल है. सभी पूर्व ब्लॉक प्रमुख गौरी शंकर स्वामी के परिजन बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने बोलेरो ड्राइवर को गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त कर ली है. मृतकों के शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: झांसी
क्या स्मार्टफोन की तरह पावरबैंक में भी हो सकता है ब्लास्ट? कितना सेफ है इसका यूज? आप भी नहीं जानते होंगे ये 5 बातें!
दिख रहे हैं 5 संकेत तो समझ लें हैकर के हाथ लग चुका है आपका फोन, बचाव के लिए कुछ बातें बहुत ज़रूरी हैं
साउथ की फेमस एक्ट्रेस ने लोगों पर लुटाए लाखों, क्रू मेंबर्स को बांटे 130 सोने के सिक्के, खर्च की मोटी रकम