ललितपुर में रविवार को नो एंट्री जोन में घुसे एक तेज रफ़्तार ट्रक ने कई लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
ललितपुर में रविवार को नो एंट्री जोन में घुसे एक तेज रफ़्तार ट्रक ने कई लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
इस बीच लोगों के आक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया है. बताया जा रहा है कि सदर कोतवाली के आजाद चौक पर रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कुछ लोगों को एक तेज रफ़्तार ट्रक रौंदते हुए नो एंट्री में जा घुसी. इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. तीन की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
सूचना मिलने के बाद ट्रक को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है. घटना के समय आजाद चौक पर देवी पंडालों में आरती हो रही थी. गनीमत थी कि अधिक लोग इसकी चपेट में नहीं आये.
आरोप है कि ट्रक चालक नशे में था. वहीं पुलिस का कहना है कि ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे. फिलहाल जिस एरिया में ट्रक घुसा था वह नो एंट्री जोन है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
WPL: सबसे महंगी खिलाड़ी फेल, स्मृति की साथी का 1 विकेट 1.5 करोड़ का पड़ा, बेस प्राइस में बिके 3 खिलाड़ी चमके
Bihar Board 2023: बिहार बोर्ड 12वीं में फेल व असंतुष्ट स्टूडेंट्स के लिए एक और मौका, सप्लीमेंट्री एग्जाम और स्क्रूटनी के लिएआवेदन शुरू, जानें तरीका
खेसारी लाल यादव से लेकर त्रिशाकर मधु तक, 4 विवादों से हिल गया था भोजपुरी सिनेमा, अब तक नहीं भूले फैंस