रिपोर्ट : शाश्वत सिंह
झांसी. गुझिया एक ऐसी मिठाई है जो उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में खास अवसर पर बनाई जाती है. लेकिन, झांसी समेत पूरे बुंदेलखंड में गुझिया साल भर बड़े चाव से खाई जाती है. झांसी में सबसे स्वादिष्ट गुझिया का पता है रज्जाक स्वीट हाउस. अक्सर कहा जाता है ‘झांसी आए और रज्जाक की गुझिया नहीं खाई, तो फिर क्या झांसी आए’. सैय्यर गेट के पास 50 साल से भी ज्यादा पुरानी है यह दुकान. करीब 15 साल पहले इस दुकान पर गुझिया बनानी शुरू हुई थी. आज भी दूर-दूर से लोग यहां की गुझिया का स्वाद लेने पहुंचते हैं.
इस दुकान को चलानेवाले अशफ़ाक ने बताया कि करीब 15 साल पहले उनके पिता ने गुझिया बनाकर बेचना शुरू किया था. समय के साथ इस गुझिया के स्वाद की चर्चा पूरे शहर में फैलने लगी. आज तो झांसी के बाहर से भी लोग रज्जाक की गुझिया खाने आते हैं. अशफाक ने बताया कि उनकी गुझिया की सबसे खास बात है कि स्वाद के साथ शुद्धता का भी ध्यान रखा जाता है. गुझिया की फीलिंग (मटेरियल) घर में बने खोवा और मेवे से तैयार की जाती है.
दुकान पर गुझिया खाने आए एक युवक ने बताया कि पिछ्ले 15 सालों में इन गुझियों का स्वाद बिल्कुल नहीं बदला है. वह खुद 20 किलोमीटर दूर बड़ागांव से यहां गुझिया खाने आए हैं. इस दुकान पर एक दिन में 500 से 600 गुझिया बिक जाती हैं. सर्दियों के दिनों में कई लोग सुबह का नाश्ता करने भी यहां आते हैं और नाश्ते में इनकी मीठी गुझिया उनकी पहली पसंद होती है. सैय्यर गेट के पास इस दुकान पर आप मात्र 20 रुपए में गुझिया का लजीज स्वाद चख सकते हैं.
Razzak Sweets Househttps://maps.app.goo.gl/iAA4ULCAatknpfKBA
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Food Recipe, Jhansi news, UP news