ललितपुर में आयोजित समाधान दिवस के दौरान एक फरियादी ने आत्महत्या का प्रयास किया. कमिश्नर की मौजूदगी में हुई इस घटना के चलते अधिकारियों में हड़कम्प मच गया. फरियादी को पुलिस को सौंप दिया गया. कमिश्नर ने पूरी घटना की जांच के निर्देश दे दिए हैं.
ललितपुर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ललितपुर (Lalitpur) में आयोजित समाधान दिवस के दौरान एक फरियादी ने आत्महत्या का प्रयास किया. कमिश्नर (Commissioner) की मौजूदगी में हुई इस घटना के चलते अधिकारियों में हड़कम्प मच गया. ग्रामीण को पकड़ कर पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. वहीं कमिश्नर ने पूरी घटना के जांच के निर्देश दे दिए हैं.
ललितपुर में समाधान दिवस दौरान एक ग्रामीण का हाई-बोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. कमिश्नर की मौजूदगी में आयोजित समाधान दिवस में ग्रामीण आत्महत्या का प्रयास करने लगा. अधकारियों के समझाने के बाद भी ग्रामीण मानने को तैयार नहीं था. दर-असल वह अपनी पट्टे में आवंटित जमीन लेखपाल द्वारा दूसरों के नाम दर्ज करने से नाराज था. बड़ी मुश्किल से हंगामा कर रहे ग्रामीण को पकड़कर पुलिस कर्मी थाने ले गए, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ.
बताया गया है कि थाना बार अंतर्गत ग्राम बम्होरी खड़ेत निवासी जिम्बा पुत्र नन्दी अहिरवार को जमीन का पट्टा आवंटित किया गया था. ग्रामीण 20 वर्ष पूर्व आवंटित हुए जमीन के इस टुकड़े पर खेतीबाड़ी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था, लेकिन आरोप है कि लेखपाल ने कुछ लोगों से साठगांठ कर जमीन उनके नाम दर्ज कर दी है. तमाम शिकायतें करने के बाद भी ग्रामीण की समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. जैसे ही ग्रामीण को कमिश्नर झांसी मंडल अजय शंकर पांडेय के तालबेहट समाधान में आने की सूचना मिली तो वह एक बार फिर से अधिकारियों के समक्ष अपना शिकायती पत्र लेकर पहुंच गया. जब उसे संतोष जनक जबाब नहीं मिला तो वह गले मे गमछा डालकर आत्महत्या का प्रयास करने लगा.
कमिश्नर की मौजूदगी में ग्रामीण की इस करतूत को देख हड़कम्प की स्थिति बन गई. ग्रामीण को अधिकारियों ने काफी समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन जब वह नहीं माना तो पुलिस कस्टडी में उसे थाने में भेज दिया गया. फिलहाल कमिश्नर ने एसडीएम तालबेहट को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jhansi Commissioner, Lalitpur news, Samadhan diwas, Solution Day, Suicide, उत्तर प्रदेश, ललितपुर, समाधान दिवस