(रिपोर्ट – शाश्वत सिंह)
झांसी नरेश श्रीमंत गंगाधर राव और महारानी लक्ष्मीबाई के विवाह की 180वीं वर्षगांठ पूरे धूमधाम से शहर में मनाई जा रही है.शहर के हर हिस्से में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.आयोजन समिति द्वारा कई प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है.बालिकाओं के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और लोकगीत गायन प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए.इसी क्रम में स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.इस प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया.
रानी के दुल्हन रूप को किया गया चित्रित
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और महाराज गंगाधर राव की शादी के समय की तस्वीरों को चित्रित करना था.आमतौर पर महारानी लक्ष्मीबाई को उनके रौद्र या शौर्य रूप में चित्रित किया जाता है.लेकिन, यह पहला अवसर था जब रानी को दुल्हन घोषित करने का कार्य प्रतिभागियों को दिया गया.
प्रतिभागियों को 4 ग्रुप में बांटा गया
इस प्रतियोगिता में चार ग्रुप रखे गए थे.पहले ग्रुप में प्री प्राइमरी से लेकर दूसरी क्लास के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.दूसरे ग्रुप में तीसरी कक्षा से लेकर छठी कक्षा तक के विद्यार्थी सम्मिलित हुए.तीसरे ग्रुप में सातवीं से लेकर दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया. अंतिम ग्रुप में ग्यारहवीं कक्षा से ऊपर की कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.
19 मई को विजेताओं के नाम की होगी घोषणा
चित्रकला प्रतियोगिता तथा अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं के नाम की घोषणा 19 मई को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में की जाएगी.विजेताओं को ट्रॉफी और गिफ्ट देकर सम्मानित किया जाएगा.गौरतलब है कि 19 मई को महारानी लक्ष्मीबाई और महाराज गंगाधर राव के वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर झांसी में भव्य शोभायात्रा और कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |