होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /UP BOARD EXAM: 10वीं क्लास की अंग्रेजी पेपर के पैटर्न में बदलाव, इन बातों का रखें विशेष ध्यान 

UP BOARD EXAM: 10वीं क्लास की अंग्रेजी पेपर के पैटर्न में बदलाव, इन बातों का रखें विशेष ध्यान 

नए पैटर्न के मॉडल पेपर शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर आसानी से उपलब्ध हैं.

नए पैटर्न के मॉडल पेपर शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर आसानी से उपलब्ध हैं.

UP BOARD EXAM: डॉ. मनीषा जैन ने बताया कि विद्यार्थी सबसे ज्यादा ग्रामर पर ध्यान दें, टेंस, नरेशन, वर्ब, प्रिपोजोशन आदि ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- शाश्वत सिंह
 झांसी. उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं जल्द शुरू होने जा रही हैं. विद्यार्थी पुरी शिद्दत से तैयारियों में जुटे हुए हैं. बोर्ड द्वारा हाई स्कूल में अंग्रेज़ी विषय का परीक्षा पैटर्न बदल दिया है. इस वर्ष 30 फीसदी पाठ्यक्रम को हटा दिया गया है. अंग्रेजी का पेपर 70 नंबर का आएगा. इसे दो वर्गों में विभाजित किया गया है सेक्शन A और सेक्शन B. अंग्रेज़ी विषय की प्रवक्ता डॉ. मनीषा जैन ने बताया कि सेक्शन A में 20 एमसीक्यू सवाल होंगे. इनका उत्तर ओएमआर शीट पर देना होगा. सेक्शन B में अनसीन पैसेज, लेटर, एप्लीकेशन, पंक्चुएशन, नरेशन आदि होंगे.

डॉ. मनीषा जैन ने बताया कि विद्यार्थी सबसे ज्यादा ग्रामर पर ध्यान दें. टेंस, नरेशन, वर्ब, प्रिपोजोशन आदि के नियमों को अच्छी तरह याद कर लें और प्रैक्टिस कर लें. सभी नियमों का स्टिकी नोट बना लें और उन्हें अपने स्टडी टेबल पर चिपका लें. इसे बार बार देखते रहें. लेटर और एप्लीकेशन को लिख कर प्रैक्टिस कर लें. एप्लीकेशन या लेटर के अंत में अपना नाम भूल कर भी ना लिखें. अनुवाद करते समय स्पेलिंग और ग्रामर का विशेष ध्यान रखें. अंतिम सेक्शन के लिए पाठ और उसके चरित्रों को अच्छी तरह याद कर लें.

लगातार करें प्रैक्टिस
डॉ. जैन ने कहा कि नए पैटर्न के मॉडल पेपर शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर आसानी से उपलब्ध हैं. सैंपल पेपर्स को तीन घंटे में सॉल्व करने की प्रैक्टिस करें. हैंडराइटिंग को साफ और सुंदर रखें. लगातार लिखते रहने से स्पीड और शुद्धता दोनों बढ़ जाएगी. हर समस्या का समाधान अपने शिक्षक से पूछ लें.

Tags: UP Board, UP Board Exam

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें