उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं से पहले स्टूडेंट और टीचर जान लें क्या हैं नये नियम.
रिपोर्ट – शाश्वत सिंह
झांसी. उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं. दसवीं और बारहवीं दोनों ही कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए बोर्ड परीक्षा का यह पहला अनुभव होगा. 12वीं के वे विद्यार्थी इस बार बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं जिन्हें दसवीं कक्षा में कोरोना की वजह से प्रमोट कर दिया गया था. 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए भी OMR शीट का प्रयोग करना एकदम नई बात होगी. नकल मुक्त परीक्षा करवाने के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कुछ नए नियम भी लागू किए हैं. साथ ही, बोर्ड ने मीडिया को किसी भी प्रकार की ब्रीफिंग देने पर रोक लगा दी है.
नये नियमों में संवेदनशीलता के आधार पर कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. पहले कई मामले सामने आए थे, जब विद्यार्थियों की जांच के दौरान उनके जूते और मोजे उतरवाए गए थे. इस बार माध्यमिक शिक्षा परिषद ने साफ कर दिया है कि ऐसा अब नहीं किया जाएगा. विद्यार्थियों के साथ किसी प्रकार की अभद्रता नहीं की जाएगी. परीक्षा कक्ष पर सकारात्मक वातावरण बनाने की हर मुमकिन कोशिश की जाए, इस तरह के निर्देश हैं.
छात्राओं से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता बरतते हुए बोर्ड ने यह तय किया है कि जिन केंद्रों पर सिर्फ छात्राएं होंगी, वहां पुरुष निरीक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी. परीक्षा देने केंद्र पर पहुंची छात्राओं की तलाशी पुरुष शिक्षक नहीं लेंगे. जो नए नियम जारी किए गए हैं, उनके अनुसार विद्यार्थी परीक्षा हॉल में मोबाइल, कैलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम लेकर नहीं जा सकेंगे.
इस बार उत्तर पुस्तिका 4 रंग की होगी. 10वीं कक्षा की ‘अ’ कॉपी लाल रंग की होगी और ‘ब’ कॉपी गहरे गुलाबी रंग की होगी. 12वीं कक्षा की ‘अ’ कॉपी बैगनी रंग की और ‘ब’ कॉपी भूरे रंग की होगी. अब विद्यार्थियों को कॉपी के हर पन्ने पर अपना रोल नंबर और पुस्तिका क्रमांक भी लिखना अनिवार्य कर दिया गया है. अगर कोई नकल करते या करवाते हुए पकड़ा जाता है, तो उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jhansi news, UP Board Exam
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठ सकते हैं बाहर, टीम मैनेजमेंट की योजना: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!