झांसी से लखनऊ-आगरा जाने वाले यात्रियों को 16 दिसंबर तक परेशानी रहेगी.
रिपोर्ट: शाश्वत सिंह
झांसी. झांसी से लखनऊ और आगरा जाने वाले यात्रियों को आने वाले कुछ हफ्तों तक समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इसकी वजह लखनऊ मार्ग पर चल रहा काम है. लखनऊ स्टेशन पर काम चलने के कारण ट्रैफिक और पॉवर ब्लॉक किया गया है. इसके साथ ही बानमोर और सांक रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम भी किया जा रहा है. इस वजह से कुछ ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. इसके साथ ही कुछ ट्रेनों के शुरुआती स्टेशन में भी बदलाव कर दिया गया है.
बता दें कि राजधानी लखनऊ से वीरभूमि झांसी को जोड़ने वाली गाड़ी संख्या 01823 वीरांगना लक्ष्मीबाई-लखनऊ अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 06/12/2022 से 20/01/2023 तक निरस्त रहेगी. इसके साथ ही गाड़ी संख्या 01824 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई अनारक्षित स्पेशल भी 06/12/2022 से 20/01/2023 तक निरस्त रहेगी. इस ट्रेन से कई लोग रोजाना झांसी से लखनऊ जाते हैं.
इन ट्रेनों में भी बदलाव
गाड़ी संख्या 11807/11808 वीरांगना लक्ष्मीबाई-आगरा-वीरांगना लक्ष्मीबाई अपने प्रारंभिक स्टेशन से 15/12/2022 और 16/12/2022 को निरस्त रहेगी. गाड़ी संख्या 11901/11902 वीरांगना लक्ष्मीबाई – आगरा कैंट भी अपने प्रारंभिक स्टेशन से 15/12/2022 और 16/12/2022 को निरस्त रहेगी.
यात्री ट्रेन का मार्ग और समय जांच लें
रेलवे के झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि विभिन्न मार्गों पर चल रहे कार्यों की वजह से ट्रेनों को निरस्त और प्रारंभिक स्टेशन में बदलाव किया गया है. यात्रियों से अनुरोध है कि वह घर से रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान करने से पहले एक बार ट्रेन का समय और मार्ग अवश्य देख लें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian Railways, Jhansi news
Saving Scheme for Girls: छोटे-छोटे निवेश से संवारें अपनी गुड़िया का आर्थिक भविष्य, इन 6 योजनाओं में है सुरक्षा और रिटर्न का दोगुना दम
राजामौली से राम चरण और अल्लू अर्जुन तक, साउथ स्टार्स की बीवियां देती हैं हीरोइनों को टक्कर; आपने देखी फोटोज?
घर में रखे होम थिएटर और स्पीकर्स की ऐसे करें सफाई, एक गलती भी पड़ सकती है भारी! यहां जानें तरीका