झांसी में दीवार गिरने से कई मजदूरों के मौत की खबर है.
झांसी. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी (Jhansi) में बड़ा हादसा हुआ है. यहां दीवार गिरने से उसके मलबे में 15 मजदूर दब गए. इस हादसे में पांच मजदूरों की मौत की खबर है. जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं. ये घटना बरुआसागर थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुरा गांव की है. जानकारी के मुताबिक यहां स्टोन क्रशर की दीवार पर कुछ मजदूर प्लास्टर कर रहे थे. तभी अचानक ये हादसा हुआ. मौके पर राहत बचाव कार्य शुरू हो गया है. मृतकों की संख्या में इजाफा होने की आशंका है.
वहीं हादसे के बाद कैलाश स्टोन क्रशर सवालों के घेरे में आ गया है. आरोप है कि क्रशर की दीवार बनाने वाले मजदूरों का न तो कोई रजिस्ट्रेशन था, न हीं उन्हें कोई सुरक्षा उपकरण मुहैया कराए गए थे. बिना किसी सुरक्षा उपकरणों से ही क्रशर पर मजदूरों से काम करवाया जा रहा था. मामले में कैलाश स्टोन क्रशर के मालिक भी सवालों के घेरे में हैं. लोगों का कहना है कि क्रशर की समय पर जांच होती तो इतना बड़ा हादसा टाला जा सकता था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jhansi news, Up news in hindi, Uttarpradesh news