रिपोर्ट – शाश्वत सिंह
झांसी. दीवार अक्सर लोगों के बीच में दूरियां बढ़ाने के लिए बदनाम रही हैं, लेकिन झांसी में एक ऐसी भी दीवार है जो लोगों को पास ला रही है. झांसी में इसे नेकी की दीवार (Wall of Goodness) का नाम दिया गया है. इस दीवार पर लिखा है कि ‘अगर आपके पास कपड़े अधिक हैं तो दे जाइए और कम हैं तो ले जाइए.’
झांसी के खातीबाबा, दीनदयाल नगर इलाके में शुरू की गई इस दीवार पर यह संदेश साफ लिखा हुआ है. इस नेकी की दीवार को ‘पयाम ए इंसानियत फोरम’ नामक संस्था द्वारा शुरू किया गया है. संस्था ने यहां स्थित डॉ. एस. राधाकृष्णन इंटर कॉलेज के पास की एक दीवार को नेकी की दीवार में बदल दिया गया है.
ज्यादा हैं तो दे जाइए, कम हैं तो ले जाइए
पयाम ए इंसानियत फोरम के अध्यक्ष मजहर खान ने बताया कि आम दिनों में भी उनकी संस्था के लोग जरूरतमंदों को कपड़े पहुंचाने का काम करते हैं. वह कहते हैं, ‘कई बार सभी लोगों तक हम नहीं पहुंच पाते हैं. इसलिए इस नेकी की दीवार को शुरू किया गया है. यहां से लोग अपने हिसाब से कपड़े ले जा सकते हैं.’ मजहर खान ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति बड़ी संख्या में कपड़े दान करना चाहता है तो वह संस्था से सीधा संपर्क भी कर सकता है. आप संस्था के लोगों से मोबाइल नंबर 7860372236, 9935653386, 9454244125, 9795943786, 9889287723 पर संपर्क कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jhansi news