होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /पूरी सर्द रात कुएं में तैरता रहा हिरण, सुबह ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू, देखें वीडियो

पूरी सर्द रात कुएं में तैरता रहा हिरण, सुबह ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू, देखें वीडियो

ललितपुर में ग्रामीणों ने कुएं में गिरे हिरण की जान बचाई

ललितपुर में ग्रामीणों ने कुएं में गिरे हिरण की जान बचाई

ललितपुर (Lalitpur): महरौनी क्षेत्र के धवारी गांव में मंगलवार सुबह ग्रामीणों को एक कुएं में किसी मवेशी के होने की आहट मि ...अधिक पढ़ें

ललितपुर. उत्तर प्रदेश के ललितपुर (Lalitpur) में मंगलवार को एक बड़े कुएं में हिरण (Deer) गिर गया. सूचना होने के बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर से रस्सियों आदि का इंतजाम किया और काफी मशक्कत के बाद हिरण का सकुशल बाहर निकाला. महरौनी क्षेत्र के धवारी गांव का ये मामला है. माना जा रहा है कि आधी रात को अंधेरे में हिरण जंगल से भटककर आया और कुएं में गिर गया. सुबह लोगों ने हिरण की आवाज सुनी तो बचाने के लिए कुएं में उतर गए. इस दौरान ग्रामीणों ने रेस्क्यू का वीडियो भी बनाया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे काफी मशक्कत के बाद हिरण को पहले रस्सी में बांधा जा गया और उसके बाद सकुशल कुएं से बाहर निकाल लिया गया. रेस्क्यू के बाद वन विभाग को ग्रामीणों ने सूचना दे दी.

जानकारी के अनुसीर धवारी गांव में मंगलवार सुबह ग्रामीणों को एक कुएं में किसी मवेशी के होने की आहट मिली. झांककर देखा तो हिरण कुएं के पानी में तैर रहा था. इसके बाद ग्रामीणों ने कुएं में उतरकर रस्सी के सहारे हिरण को बांधकर सुरक्षित बाहर निकालकर उसकी जान बचाई. हिरण को देखने ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.

" isDesktop="true" id="3386281" >

लोगों ने आशंका जताई कि हिरण रात में जंगल से निकलकर खेतों में पहुंचा और बिना मुंडेर के कुएं में गिर गया. इसके बाद हिरण को कुछ समय धूप में आराम कराया गया फिर उसे सुरक्षित बांधकर वन विभाग को सूचना दे दी गई. सूचना मिलने के बाद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हिरण को रेस्क्यू के लिए जंगल ले जाने की कवायद शुरू हो गई है.

Tags: Jhansi news, Up forest department, UP news updates, Uttarpradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें