उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'अभ्युदय' का विस्तार किया जा रहा है..इस योजना के तहत आर्थिक रूप से गरीब प्रतियोगी छात्रों को मुफ्त कोचिंग की सुविधा मिलेगी. इस योजना में नीट और आईआईटी की परीक्षाओं को भी शामिल किया गया है. 12 वीं कक्षा पास कर चुके विद्यार्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है.
रिपोर्ट : शाश्वत सिंह
झांसी. उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘अभ्युदय’ का विस्तार किया जा रहा है.झांसी के विद्यार्थियों को इस योजना से जोड़ने के लिए एक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इस योजना के तहत आर्थिक रूप से गरीब प्रतियोगी छात्रों को मुफ्त कोचिंग की सुविधा मिलेगी.
समाज कल्याण विभाग द्वारा झांसी टैलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. यह परीक्षा 6 अप्रैल को राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित की जा रही है. परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं.
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ
झांसी के समाज कल्याण अधिकारी बिपिन कुमार यादव ने बताया कि अभ्युदय योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को मुफ्त कोचिंग दी जाती है. इस योजना में नीट और आईआईटी की परीक्षाओं को भी शामिल किया गया है. 12 वीं कक्षा पास कर चुके विद्यार्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है. सभी इंटर कॉलेजों में परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म पहुंचा दिए गए हैं. विद्यार्थी चाहे तो विकास भवन स्थित समाज कल्याण विभाग के दफ्तर से भी रजिस्ट्रेशन फॉर्म लेकर भर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन पूरी तरह निशुल्क है.
300 विद्यार्थियों का होगा चयन
बिपिन कुमार यादव ने बताया कि झांसी के विद्यार्थियों को कोटा जैसे शहर में मिलने वाले कोचिंग के बराबर स्तर की ही कोचिंग उनके अपने शहर में मुहैया कराई जाएगी. परीक्षा के माध्यम से 300 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा जिन्हें भारत के श्रेष्ठ शिक्षक और अधिकारी पढ़ाएंगे. टॉप 150 विद्यार्थियों को कुछ अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएगी. सभी 12 वीं पास विद्यार्थियों को 6 अप्रैल को यह परीक्षा अवश्य देनी चाहिए.
.
Tags: Jhansi news, Uttar Pradesh News Hindi