रिपोर्ट – शाश्वत सिंह
झांसी कलेक्ट्रेट में आने वाले फरियादियों और नागरिकों को अब बुंदेली कला और इतिहास देखने को मिलेगा. झांसी जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के निर्देशन में कलेक्ट्रेट के सुंदरीकरण का यह काम किया जा रहा है. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर को सजाया जा रहा है. पारंपरिक चितेरी कला के साथ ही वीरभूमि झांसी से जुड़े महान क्रांतिकारियों और अन्य व्यक्तित्वों के चित्र भी यहां बनाए जा रहे हैं. इसके साथ ही झांसी के पर्यटन स्थलों के चित्र भी यहां बनाए जा रहे हैं.
युवा कलाकारों को मिलेगी पहचान
इस काम को करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा युवा कलाकारों को चयनित किया गया है. दीवारों पर अपनी कला उकेरने वाले कलाकार को अपना नाम और फोन नंबर भी चित्र के साथ अंकित करने को कहा गया है. इससे यहां आकर उनके काम को देखने और सराहने वाले लोग यदि चाहें तो सीधा उनसे संपर्क कर सकते हैं. इससे युवा कलाकारों को नई पहचान मिलने की संभावना बनेगी. एक कलाकार नंदिनी कुशवाहा ने बताया कि कलेक्ट्रेट में बन रही इन चित्रों से दुनिया हमारे काम को पहचानेगी और हमारे लिए यह फायदेमंद होगा.
सिटी मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव ने बताया कि जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बाहर से आने वाले अतिथियों को बुंदेलखंड की समृद्ध परंपरा से रूबरू कराने के मकसद से जिलाधिकारी की पहल पर परिसर को बुंदेली कला और रंगों से सजाने का काम किया जा रहा है.
कलाकार कर रहे पूरा प्रयास
इस काम को सपना श्रीवास, नंदिनी पिपरिया, सुमित , सागर, शक्ति और नीरज पूरा कर रहे हैं. कलाकारों ने कहा की हम सभी पूरा प्रयास करेंगे कि अपना शत प्रतिशत देकर हमपर भरोसा करने वालों का मान बढायें.
.
Tags: Jhansi news, UP news, Up news in hindi