अल-हिंद ब्रिगेड नामक एक कम प्रसिद्ध संगठन ने हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या की जिम्मेदारी ली है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) से जुड़े रहे कमलेश तिवारी (Kamlesh Tiwari) ने अपनी हत्या (Murder) से एक दिन पहले 17 अक्टूबर को ट्विटर (Twitter) पर एक के बाद एक तीन ट्वीट किए थे. इनमें से दो वीडियो (Video) हैं तो एक 16 मंदिर (Temple) और मस्जिदों (Mosque) की लिस्ट है. लेकिन एक वीडियो को शेयर करते हुए तिवारी ने एक सपने के जल्द ही पूरा होने के बारे में लिखा था.
‘बहुत लड़ाई लड़ी, अब सपना पूरा होने का वक्त आ गया’
एक वीडियो को शेयर करते हुए कमलेश तिवारी ने लिखा है, ‘हिंदू समाज पार्टी का राम मंदिर (Ram Mandir) आंदोलन जो लगातार दो साल सड़कों पर चला, सुप्रीम कोर्ट में भी हिंदू महासभा के पक्षकर के तौर पर कमलेश तिवारी ने लड़ाई जारी रखी, आखिर वो समय नजदीक आ गया जब भव्य राम मंदिर निर्माण का सपना पूरा होने वाला है.’ ये ट्वीट बीते गुरुवार को दोपहर दो बजकर आठ मिनट पर किया गया है.
क्या है शेयर किए गए वीडियो में
अपने सपने का जिक्र करने के साथ ही कमलेश तिवारी ने एक वीडियो भी शेयर किया है. भगवा कपड़े पहने वो खुद भी इस वीडियो में नजर आ रहे हैं. उनके बराबर में एक लड़की खड़ी है जो हाथ में माइक लिए हुए है. वीडियो में तिवारी किसी मंच पर खड़े दिखाई दे रहे हैं. उनके सामने सैकड़ों लोगों की भीड़ है. मंच से भीड़ के साथ-साथ नारे लगाए जा रहे हैं.
हिन्दू समाज पार्टी का राम मंदिर अन्दोलन जो लगातार दो साल सडको पर चला सुप्रीम कोर्ट मे भी हिन्दूमहासभा के पक्षकर के तॊर पर कमलेश तिवारी ने लड़ाई जारी रही ,आखिर वो समय नजदीक आ गया जब भव्य राम मंदिर निर्माण का सपना पुरा होने वाला हैं pic.twitter.com/Td8VJP6P1G
— Kamlesh Tiwari🚩 HSP (@kamleshtiwari03) October 17, 2019
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hindu, Kamlesh tiwari, Kamlesh Tiwari Murder, Mamta Bannerjee, Murder, Social media, Twitter, Viral video
साउथ एक्ट्रेस ने समंदर किनारे फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, बिकिनी में बढ़ाया पारा; प्रेग्नेंसी टाइम कर रहीं इन्जॉय
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़: बर्थडे पर बनाया 7वां वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहले भी कर चुके हैं ये 6 बड़े काम, PHOTOS
सर्दियों में फेस क्लीन करने के लिए इस्तेमाल करें 7 चीजें, चेहरे पर आएगा ग्लो, स्किन की ये दिक्कतें होंगी दूर