राज्य में रोगियों के ठीक होने की दर 70.72 प्रतिशत है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कन्नौज. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज जिले में तिर्वा (Tirwa) के बीजेपी एमएलए विधायक कैलाश राजपूत (BJP MLA Kailash Rajput) के भाई संजय राजपूत ने मेडिकल कॉलेज के दूसरे तल्ले से कूद गए, जिससे उनकी मौत (Death) हो गई. यह हादसा शुक्रवार को हुआ. वह राजकीय मेडिकल कॉलेज (Government Medical College) में बने कोविड-19 (Covid 19) अस्पताल में कोरोना संक्रमित होने के बाद भर्ती कराए गए थे. ये जानकारियां पुलिस ने दी हैं. मौत की खबर पाकर बीजेपी एमएलए कैलाश राजपूत मेडिकल कॉलेज पहुंचे हैं.
7 दिनों से होम आइसोलेशन में थे
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संजय राजपूत (45) की कोरोना रिपोर्ट 28 अगस्त को पॉजिटिव आई थी. तब से वह छिबरामऊ स्थित घर में आइसोलेशन में थे. तबीयत बिगड़ने पर शुक्रवार की सुबह उन्हें तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया. दूसरी मंजिल के प्राइवेट वार्ड में उन्हें रखा गया था. सूत्रों के मुताबिक, तकरीबन तीन बजे वे दूसरी मंजिल से कूद गए. उन्हें गहरी चोट आई. डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की हरसंभव कोशिश की पर संजय राजपूत की मौत हो गई.
Brother of BJP's Tirwa MLA Kailash Rajput jumps to death from second floor of medical college, where he was admitted after contracting #coronavirus: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) September 4, 2020
.
Tags: Suttar pradesh news, Uttar Pradesh corona update
क्या पापा बन गए बाहुबली के भल्लालदेव? राणा दग्गुबती के घर आई खुशियां? वाइफ मिहिका को मिल रही ढेरों बधाइयां
'रोहित शर्मा अपनी खराब फिटनेस के जिम्मेदार खुद हैं, पता नहीं क्यों...’ पूर्व क्रिकेटर ने लगाई हिटमैन को लताड़
PHOTOS: जहां श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन हुई थीं मीरा, 422 साल पुराना है वह जगत शिरोमणि मंदिर, अद्भुत है कहानी