डॉ. शक्ति बसु ने स्टाफ को किसी भी दशा में लापरवाही न बरतने के दिए निर्देश.
रिपोर्ट: अंजली शर्मा
कन्नौज. कोरोना की तरह तेजी से फैलने वाले इंफ्लूएंजा H3N2 वायरस की एंट्री कन्नौज में हो चुकी है. एक महिला इंफ्लूएंजा संक्रमित मिली है. जांच के बाद इस वायरस की पुष्टि की गई है. वहीं पूरे प्रदेश में लगातार मौसम करवटें बदल रहा है, कभी बारिश के साथ ओले गिरते हैं तो कभी तेज धूप की तपिश लोगों को सताने लगती है. ऐसे में बदलते मौसम में बीमारियों का डर बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. इस वायरस को लेकर कन्नौज जिले का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है.
जिला अस्पताल में खांसी बुखार जुखाम के मरीजों की लगातार भीड़ बढ़ रही है. इसके मद्देनजर ज्यादा गंभीर मरीज होने पर उनके जांच सैंपल ले लिए जाते हैं और उनको टेस्टिंग के लिए भेज दिया जाता है. अब तक करीब 7 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिसमें एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसको घर में ही आइसोलेट कर दिया गया है और डॉक्टरों की एक टीम उसकी निगरानी में लगा दी गई है. महिला की उम्र करीब 50 साल की है. वह कन्नौज के सरायमीरा क्षेत्र की रहने वाली है. फिलहाल, महिला की हालत अभी ठीक है.
स्वास्थ्य महकमे की क्या है तैयारी
इन्फ्लूएंजा वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी पूरी तैयारी कर रखी है. जिला अस्पताल के दो नंबर वार्ड में एक 10 बेड का पूरा वार्ड इसी वायरस के मरीजों के लिए सुरक्षित कर लिया गया है. इसमें मरीजों के आने पर वेंटिलेटर की व्यवस्था और ऑक्सीजन तक की व्यवस्था कर दी गई है. संबंधित स्टाफ को भी वहां पर हमेशा सतर्क रहने के लिए निर्देशित कर दिया गया है.
कैसे करें बचाव
जिला अस्पताल सीएमएस डॉ. शक्ति बसु ने बताया कि जिला अस्पताल में हमारी तैयारियां पूरी हैं. ऐसे में लोगों को भी सतर्क रहने की बहुत जरूरत है. मौसम जिस तरह से बदल रहा है. लोगों को भी अपना ध्यान खुद रखना चाहिए. धूप से आने के बाद ज्यादा ठंडी कोई भी चीजों का सेवन ना करें. शाम के वक्त और सुबह के वक्त मौसम में अभी भी ठंड रहती है. जिसके चलते सावधानियां बरतने की बहुत जरूरत है. पानी का सेवन भरपूर करें. वर्तमान समय में खीरा ककड़ी और तरबूज जैसे पानी से युक्त फलों का भरपूर सेवन करें और बाहर निकलते समय कोशिश करें कि अपने चेहरे और अपने मुंह को किसी चीज से ढक कर चले.
.
Tags: Kannauj news, Latest hindi news, Rajasthan news