ओवैसी पर साक्षी महाराज का चौंकाने वाला बयान, कहा- खुदा उन्हें ताकत दे, बिहार में हमारी मदद की, अब यूपी और बंगाल में करेंगे

भाजपा सांसद साक्षी महाराज. (फाइल फोटो)
भाजपा सांसद साक्षी महाराज (BJP MP Sakshi Maharaj) ने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि खुदा उन्हें यूपी में ताकत दे. उन्होंने हमारी बिहार में मदद की और अब यूपी के साथ बंगाल में भी करेंगे.
- News18 Uttar Pradesh
- Last Updated: January 13, 2021, 11:02 PM IST
कन्नौज. अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले भाजपा सांसद साक्षी महाराज (BJP MP Sakshi Maharaj) ने कन्नौज के सौरिख इलाके में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर बड़ा बयान दे डाला. उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी को भाजपा की बी पार्टी के विपक्ष के दावे पर मुहर लगाते हुए कहा कि ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन के प्रमुख ओवैसी को यूपी में खुदा ताकत दे. उन्होंने बिहार में भाजपा की मदद की और उत्तर प्रदेश में में करने आये हैं. इसके बाद बंगाल में भी मदद करेंगे.
दरअसल, भाजपा सांसद साक्षी महाराज लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे इसी दौरान उन्होंने कन्नौज के सौरिख इलाके में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. यही नहीं, उन्होंने राजनीति में नेताओं द्वारा अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर कहा कि ऐसे नेता सामाजिक समरसता को ठेस पहुंचाने का काम करते हैं.
किसान आंदोलन पर कही यह बात
किसान नेताओं द्वारा सुप्रीम कोर्ट की बात न मानने पर सांसद साक्षी महाराज कहा कि ये देश का दुर्भाग्य है, कुछ पूर्वाग्रही और जातिवादी स्वार्थी लोग न सुप्रीम कोर्ट, न सरकार और न संविधान को मानने को तैयार हैं. कानून को अब अपना काम करना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने जब कमेटी गठित कर दी है तो अब आंदोलन का अर्थ नहीं रह जाता है और उसे तत्काल समाप्त कर देना चाहिए. इस साथ सांसद ने कहा कि किसानों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी के सामने अपनी बात रखनी चाहिए.सबका साथ, सबका विकास
भाजपा के मुस्लिम प्रेम पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा की भाजपा सबका साथ, सबका विकास के रास्ते चलने वाली पार्टी है. इसी वजह से भाजपा मुसलमानों का भी विश्वास जीतने और उनका विकास करने में लगी हुई है. अब मुसलमान भी इस बात को समझने लगा है कि पिछले 65 साल उन्हें तुष्टिकरण के नाम पर डराया गया है. मुझे लगता है आज मुसलमानों को समझ में आ गया है कि वास्तव में हमारी हितैषी पार्टी भारतीय जनता पार्टी है. इसी वजह से बड़ी संख्या में मुसलमान धीरे-धीरे भाजपा से जुड़ रहा है.
दरअसल, भाजपा सांसद साक्षी महाराज लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे इसी दौरान उन्होंने कन्नौज के सौरिख इलाके में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. यही नहीं, उन्होंने राजनीति में नेताओं द्वारा अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर कहा कि ऐसे नेता सामाजिक समरसता को ठेस पहुंचाने का काम करते हैं.
किसान आंदोलन पर कही यह बात
किसान नेताओं द्वारा सुप्रीम कोर्ट की बात न मानने पर सांसद साक्षी महाराज कहा कि ये देश का दुर्भाग्य है, कुछ पूर्वाग्रही और जातिवादी स्वार्थी लोग न सुप्रीम कोर्ट, न सरकार और न संविधान को मानने को तैयार हैं. कानून को अब अपना काम करना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने जब कमेटी गठित कर दी है तो अब आंदोलन का अर्थ नहीं रह जाता है और उसे तत्काल समाप्त कर देना चाहिए. इस साथ सांसद ने कहा कि किसानों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी के सामने अपनी बात रखनी चाहिए.सबका साथ, सबका विकास
भाजपा के मुस्लिम प्रेम पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा की भाजपा सबका साथ, सबका विकास के रास्ते चलने वाली पार्टी है. इसी वजह से भाजपा मुसलमानों का भी विश्वास जीतने और उनका विकास करने में लगी हुई है. अब मुसलमान भी इस बात को समझने लगा है कि पिछले 65 साल उन्हें तुष्टिकरण के नाम पर डराया गया है. मुझे लगता है आज मुसलमानों को समझ में आ गया है कि वास्तव में हमारी हितैषी पार्टी भारतीय जनता पार्टी है. इसी वजह से बड़ी संख्या में मुसलमान धीरे-धीरे भाजपा से जुड़ रहा है.