यूपी के कन्नौज (Kannauj) में एक बुजुर्ग को दूसरी शादी (Marriage) करना महंगा पड़ गया. बुजुर्ग से दुल्हन (Bride) लाखों ठगकर चंपत हो गई. 4 माह पहले इस 60 वर्षीय बुजुर्ग ने हिन्दू रीति- रिवाज से शादी की थी. दुल्हन विदा कराकर वह घर भी ले आये, लेकिन फिर रात अचानक मां का एक्सीडेंट हो जाने की बात कहकर दुल्हन जेवर व नगदी लेकर फरार हो गई. ठगी का शिकार बुजुर्ग अब थाने का चक्कर लगाकर पुलिस से मदद मांग रहा है.
की है. जानकारी के अनुसार गढ़िया निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग राजेन्द्र 4 बेटियों के पिता है. पत्नी का 6 साल पहले निधन हो गया था. बेटियों की शादी के बाद वह अकेले हो गये. जिस पर उनके चचेरे भाई ने बुढापे में सहारे के लिये दूसरी शादी करने की सलाह दी. भाई ने शादी के बाद बुढापा आराम से कटने का लालच दिया तो बुजुर्ग राजेन्द्र को भी शादी का नशा चढ़ गया. चचेरे भाई ने 4 माह पहले आनन-फानन में एक महिला से मंदिर में शादी करवा दी.
शादी के दिन खुद को महिला का भाई बताने वाला एक युवक भी दुल्हन के साथ राजेन्द्र के घर में ही रुक गया. पीड़ित राजेन्द्र ने बताया कि तो देर रात अचानक भाई बना युवक कमरे का दरवाजा खटखटाता है और पत्नी से मां का एक्सीडेंट में पैर टूटने की बात बताता है. जिसके बाद दुल्हन बनी युवती कुछ रुपये लेकर जेवर पहने पहने ही मां को देखकर आने की बात कह चली गई. पत्नी के वापस आने इंतिजार राजेंद्र 4 माह से कर रहे हैं, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल रहा है.
शादी कराने वाला चचेरा भाई भी रोज कोई न कोई बहाना बनाकर राजेन्द्र को धोखा दे रहा है. खुद को ठगा महसूस होनेके बाद अब राजेन्द्र ने चचेरे भाई और ठगी करने वाली दूसरी पत्नी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है. उन्होंने शादी के दौरान खिंचे गये फोटो भी पुलिस को सौंपे है. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 25, 2020, 16:38 IST