रिपोर्ट: अखण्ड प्रताप सिंह
कानपुर. यूपी के कानपुर के रामगोपाल बाजपेई में 76 साल की उम्र में 25 साल के युवा जैसा जज्बा देखने को मिलता है.जबकि इनका ताइक्वांडो के प्रति लगाव देखते ही बनता है. अब इन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में एक बार फिर से देश का मान बढ़ाया है. दिल्ली में आयोजित हुई इंडिया ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2022 में इन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया है. इस प्रतियोगिता में नेपाल, ईरान, श्रीलंका, इजिप्ट समेत कई देशों ने हिस्सा लिया था. इतना ही नहीं 65 साल के ऊपर वर्ग वाले पूल में इससे पहले आज तक किसी ने अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड मेडल नहीं जीता है. रामगोपाल बाजपेई पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडल 76 वर्ष की उम्र में जीता है.
न्यूज़ 18 लोकल से विशेष बातचीत में रामगोपाल बाजपेई ने बताया कि उन्हें बचपन से ही खेलों के प्रति लगाव था. वह स्कूल के समय से ही खेलो में अपनी रुचि रखते थे. उन्होंने दूरसंचार विभाग में नौकरी की. इस दौरान भी वह खेलते रहते थे .1983 से ताइक्वांडो गेम की प्रैक्टिस करनी शुरू की थी. वहीं 2007 में रिटायर होने के बाद ताइक्वांडो में अपना पूरा समय देना शुरू किया. इसके बाद देखते ही देखते कई डोमेस्टिक, कई नेशनल और कई इंटरनेशनल मेडल जीते. यकीनन जहां एक ओर रिटायरमेंट के बाद आदमी आराम कर जिंदगी काटने की सोचता है, तो वहीं रामगोपाल ने एक अलग ही मिसाल पेश की है .रिटायरमेंट के बाद उन्होंने अपने खेल का एक नया सफर शुरू किया और उसको स्वर्ण अक्षरों से सुसज्जित भी कर रखा है.
वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड लाने का है सपना
रामगोपाल बाजपेई ने बताया कि उनका सपना है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में वह देश को रिप्रेजेंट करें और गोल्ड मेडल जीत कर लाएं. वह चाहते हैं कि जब यह प्रतियोगिता हो तो मैं वहां पर गोल्ड मेडल जीतूं और मेरे देश का राष्ट्र ध्वज सबसे ऊपर हो. इसके साथ ही राष्ट्रगीत बज रहा हो,यही मेरा सपना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kanpur news, UP news
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़: शाही परिवार में सादगी की मिसाल, खुद गाड़ी ड्राइव करना करते हैं पंसद, PHOTOS
सचिन तेंदुलकर से कम उम्र में डेब्यू, लड़कों के साथ खेलकर पहुंचीं टीम इंडिया; 19 साल में दिलाएगी वर्ल्ड कप!
स्पेशल 3D साउंड टेक्नोलॉजी के साथ boAt का नया नेकबैंड हुआ लॉन्च, कीमत है महज- 1,299 रुपये, यहां से खरीदें