होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /कानपुर: पापा की डांट से नाराज किशोर जा बैठा रेलवे ट्रैक पर, पुलिस ने ऐसे बचाई जान

कानपुर: पापा की डांट से नाराज किशोर जा बैठा रेलवे ट्रैक पर, पुलिस ने ऐसे बचाई जान

कानपूर के चौबेपुर रेलवे ट्रैक पर किशोर ने बैठकर आत्महत्या का प्रयास किया (News18 Hindi)

कानपूर के चौबेपुर रेलवे ट्रैक पर किशोर ने बैठकर आत्महत्या का प्रयास किया (News18 Hindi)

Kanpur news: कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र में पिता की डांट पर किशोर ने रेलवे ट्रैक पर बैठकर आत्महत्या का प्रयास किया. ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कानपुर के चौबेपुर रेलवे ट्रैक पर एक किशोर ने बैठकर आत्महत्या का प्रयास किया
किशोर पिता की डांट से गुस्सा होकर रेल पटरी पर अपनी जान देने आया था

कानपुर. यूपी के कानपुर में चौबेपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार दोपहर आत्महत्या के इरादे से रेल पटरियों पर बैठे किशोर की जान पुलिस की सक्रियता से बच गई. किशोर के मुताबिक, वह पिता की डांट से गुस्सा  होकर रेल पटरी पर अपनी जान देने आया था. फिलहाल, पुलिस ने  किशोर को समझा बुझाकर उसके परिजनों के साथ घर भेज दिया है.

मूलरूप रूप से हुसैनगंज फतेहपुर निवासी प्रदीप मिश्रा का 14 वर्षीय पुत्र अरुण मिश्रा पिता के डांटने से गुस्सा होकर आत्महत्या करने के इरादे से मंगलवार की दोपहर चौबेपुर रेलवे सटशन के आपस रेल पटरी पर जा बैठा था. गुमसुम बैठे किशोर को देख कर किसी ने पुलिस को सूचना दी. इस पर प्रभारी निरीक्षक जगदीश पांडे तत्काल मौके पर पहुंचे और उसे समझाने का प्रयास किया, मगर वह नहीं समझा.

Noida News: नोएडा में आज से जब्त होंगी पुरानी गाड़ियां, कहीं आपकी गाड़ी का नंबर भी ‘Z’ या UP16 Z तो नहीं

आपके शहर से (कानपुर)

कानपुर
कानपुर
15 मिनट तक प्रभारी निरीक्षक ने उस बच्चे को समझाया बच्चे के न समझने पर इंस्पेक्टर जगदीश ने जेब से दो चॉकलेट निकाली और अपूर्व को दे दी. अपूर्व ने एक चॉकलेट खाई और दूसरी अपनी जेब में रख ली. पुलिस ने प्यार दुलार कर उसे पटरी से हटाया और अपने साथ चौबेपुर थाने ले आए. अपूर्व मिश्रा ने पुलिस को बताया कि उसके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. उसके पिता प्रदीप मिश्रा कानपुर के कल्याणपुर में रहकर अखबार बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं.

पिता काम करने के लिए रोज दबाव बनाते हैं. कहते हैं अगर पढ़ते नहीं हो तो काम करो, कुछ कमा कर लाओ. इसी वजह से मैं घर से निकल कर आ गया था. यह सब सुनने के बाद प्रभारी निरीक्षक जगदीश पांडे ने थाने की जीप भेजकर उसके पिता को थाने बुलवाया और हिदायत देकर किशोर को माता- पिता को सौंप दिया.

Tags: Kanpur news, UP news, Uttar pradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें