Kanpur News: सपा विधायक इरफान सोलंकी की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस दे रही है दबिश
कानपुर. फरार चल रहे कानपुर के सीसामऊ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. विधायक इरफ़ान सोलंकी के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया है. उनपर आरोप है कि उन्होंने फर्जी आधार कार्ड पर हवाई यात्रा की. बता दें कि इरफान 9 नवंबर से अपने भाई रिजवान सोलंकी के साथ फरार चल रहे हैं. दरअसल, एक झोपड़ी में आगजनी के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ, जिसका आरोप विधायक इरफान और उनके भाई रिजवान पर लगा. पुलिस दोनों की तलाश में है, लेकिन अब तक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
मंगलवार को शहर के ग्वालटोली थाना में एक मुकदमा दर्ज किया गया, जिसमें आरोप है कि विधायक ने 11 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट से मुंबई की यात्रा की थी. यात्रा के लिए प्रयोग किए गए आधार कार्ड में नाम अशरफ अली का था और फोटो इरफान सोलंकी की लगी हुई थी. उन्होंने जहां फर्जी दस्तावेज से यात्रा की, वहीं एयरपोर्ट के नियमों को भी तोड़ा। जिस पर आईपीसी की धारा 212, 419, 420, 467, 468, 471 और 120 बी के तहत ग्वालटोली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने इरफान सोलंकी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बनाई है, जिसमें से दो टीमें शहर के बाहर भी गिरफ्तारी के प्रयास में हैं, लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी. कानपुर कोर्ट में इरफान सोलंकी के वकील ने अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दी है, जिसकी सुनवाई 1 दिसंबर को होनी है.
दो सपा नेत्री से भी हुई पूछताछ
इस मामले में पुलिस समाजवादी पार्टी के नेताओं से भी पूछताछ कर चुकी है, लेकिन विधायक इरफान और उसके भाई रिजवान का कोई सुराग नहीं मिला. मंगलवार को सपा नेत्री नूरी शौकत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और महिला थाने ले जाकर कई घंटे पूछताछ की. शाम होते ही इरफान सोलंकी की चचेरी बहन उजमा सोलंकी से भी पुलिस ने पूछताछ की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kanpur news, Kanpur Police, UP latest news
PHOTOS- JCB से बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, शादी का वीडियो वायरल, बताया कहां से मिला आइडिया...
ग्राहकों की तो निकल पड़ी! नए मॉडल्स लॉन्च करने के बाद सैमसंग ने अपने इस पावरफुल फोन को किया भयंकर सस्ता, बस अब इतने में खरीदें
PICS: जब राखी सावंत ने विजय देवरकोंडा से की पति आदिल की तुलना, कही थी ये बात, अब खतरे में है...