होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /कानपुर में एजेंटों ने सहारा इंडिया के ऑफिस पर लगाया ताला, कर्मचारी सहित खुद को किया कैद

कानपुर में एजेंटों ने सहारा इंडिया के ऑफिस पर लगाया ताला, कर्मचारी सहित खुद को किया कैद

दूसरे एजेंट आनंद प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि सालों से हमारे किसी भी जमाकर्ताओं का भुगतान नहीं हो रहा है. (सांकेतिक फोटो)

दूसरे एजेंट आनंद प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि सालों से हमारे किसी भी जमाकर्ताओं का भुगतान नहीं हो रहा है. (सांकेतिक फोटो)

Kanpur News: एजेंट राजाराम गुप्ता का कहना है कि उन्होंने कई जमाकर्ताओं के लाखों रुपए कंपनी में डिपॉजिट कराए हैं. भुगतान ...अधिक पढ़ें

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले (Kanpur District) में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सहारा इंडिया परिवार (Sahara India Family) के एजेंटों ने कंपनी के कर्मचारी और अधिकारियों सहित खुद को कैद कर लिया है. एजेंटों (agents) का कहना है कि जब तक जमाकर्ताओं के बकाया भुगतान नहीं हो जाता, वे न तो खुद घर जाएंगे और न ही कंपनी के किसी कर्मचारी और अधिकारियों को घर जाने देंगे. वहीं, इस घटना के बाद पूरे सहारा कार्यालय में अफरातफरी का माहौल बन गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एजेंटों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन अभी तक मामले का समाधान नहीं हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, जमाकर्ताओं के बकाया भुगतान को लेकर कंपनी के कलेक्शन एजेंटों  ने इस घटना को अंजाम दिया. एजेंटों ने जमाकर्ताओं के भुगतान नहीं होने पर कार्यालय में कर्मचारी अधिकारियों सहित खुद को कैद कर लिया. एजेंट राजाराम गुप्ता का कहना है कि उन्होंने कई जमाकर्ताओं के लाखों रुपए कंपनी में डिपॉजिट कराए हैं. भुगतान की तिथि बीत जाने के महीनों और वर्षों बाद भी जमाकर्ताओं को पेमेंट नहीं मिल पाया है. ऐसे में उन्हें राह चलना मुश्किल हो गया है. लोग उनके साथ गाली- ग्लौज कर रहे हैं. साथ ही कई बार जमाकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट भी की है. वहीं, दूसरे एजेंट आनंद प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि सालों से हमारे किसी भी जमाकर्ताओं का भुगतान नहीं हो रहा है. ऐसे में जमाकर्ता उनके साथ भी बुरा व्यवहार कर रहे हैं. यही वजह है कि दो दर्जन एजेंटों ने आज कार्यालय में पहुंच कर ताला डाल दिया.

ऐसे में जमाकर्ताओं को भुगतान नहीं हो पा रहा है
दैनिक भास्कर के मुताबिक, वर्ष 2014 में कंपनी के चेयरमैन सुब्रत राय सहारा, उनके बहनोई और एक डायरेक्टर को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर तिहाड़ जेल भेजा गया था. महीनों जेल में रहने के बाद सुब्रत राय पैरोल पर बाहर निकले हैं. इधर, कंपनी की हालत दिन-ब-दिन जर्जर होती जा रही है. बाजार से पैसे के कलेक्शन पर रोक लगी हुई है. ऐसे में जमाकर्ताओं को भुगतान नहीं हो पा रहा है.

आपके शहर से (कानपुर)

कानपुर
कानपुर

Tags: Kanpur news, Sahara India, Uttar pradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें