होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Good News: IIT-कानपुर के वेंटिलेटर खरीदने को बेताब अमेरिका-यूरोप, क्या है टेक्नोलॉजी और दाम?

Good News: IIT-कानपुर के वेंटिलेटर खरीदने को बेताब अमेरिका-यूरोप, क्या है टेक्नोलॉजी और दाम?

Kanpur News : यूं तो आईआईटी कानपुर के शोध देश नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं, लेकिन वैश्विक महाम ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – अखंड प्रताप सिंह

कानपुर. कोरोना काल में जान बचाने का साधन बनकर सामने आया वेंटिलेटर अब किफायती दाम में उपलब्ध करवाने के लिए कानपुर आईआईटी चर्चा में है. बाजार में महंगे मिलने वाले वेंटिलेटरों की तुलना में बेहद एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आईआईटी कानपुर ने वेंटिलेटर v7 30i तैयार किया है, जो देश ही नहीं बल्कि यूरोपियन कंट्री और अमेरिका में भी जल्द बिकेगा. साथ ही आईआईटी कानपुर के अन्य चिकित्सा उपकरण जैसे पीपीई किट और मास्क भी बिकते हुए दिखाई देंगे. यूरोपियन कंट्री और अमेरिका की ओर से आईआईटी कानपुर को इन मेडिकल उपकरणों को तैयार करने के लिए प्रस्ताव मिल चुके हैं.

विदेशों में सप्लाई से पहले सर्टिफिकेशन प्रोसेस में लगभग 2 साल का समय लगेगा. फिर आईआईटी कानपुर की कंपनी नोकार्क रोबोटिक्स द्वारा तैयार ये उत्पाद अमेरिका और यूरोपियन कंट्री में भेजे जाएंगे. आईआईटी कानपुर के बायोलॉजिकल साइंस एंड बायोइंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अमिताभ बंदोपाध्याय ने बताया आईआईटी कानपुर ने कोरोना के समय मात्र 90 दिन के अंदर वेंटिलेटर तैयार कर दिया था. जिसने देश नहीं बल्कि दुनिया में लोगों की जान बचाई थी. तबसे लगातार यह संस्थान मेडिकल उपकरण बनाने की दिशा में काम कर रहा है.

आपके शहर से (कानपुर)

कानपुर
कानपुर

कितना सस्ता है IIT-K का वेंटिलेटर?

बंदोपाध्याय ने कहा अब आईआईटी कानपुर ने एक बेहद एडवांस टेक्नोलॉजी का वेंटिलेटर तैयार किया है. यह मौजूदा समय में उपलब्ध वेंटिलेटर से काफी सस्ता भी है. इनका रेट कम जरूर है, लेकिन क्वॉलिटी से कोई समझौता नहीं किया गया है. उन्होंने बताया बाजार में जिस रेट पर वेंटिलेटर उपलब्ध हैं, उन से 30% कम रेट में आईआईटी के वेंटिलेटर मिलेंगे. अभी कीमतों को लेकर विचार चल रहा है.

गौरतलब है कि कोरोना काल के बाद से ही देश और दुनिया में पहली बार मेडिकल उपकरणों की आवश्यकताओं को समझा गया. लिहाजा उसके बाद से सभी देश अपने-अपने स्वास्थ्य क्षेत्र की सुविधाओं पर ध्यान दे रहे हैं. अपने देश में ज्यादा से ज्यादा उपकरण तैयार करने और उनकी उपलब्धता पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर से आईआईटी कानपुर ने देश और दुनिया के सामने एक अनोखी मिसाल कायम की है.

Tags: Iit kanpur, Kanpur news, Ventilator

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें