कानपुर देहात. उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के माती जिला जेल में बंद बिकरू कांड की आरोपी खुशी दुबे का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें वह जेल मे जुंबा डांस करती हुई नजर आ रही हैं. कानपुर देहात के माती जिला जेल में बन्द गैंगस्टर विकास दुबे के दाहिने हाथ माने जाने वाले अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे महिला बंदियों के साथ जमकर ठुमके लगाते हुए दिखाई दे रही हैं. ये वीडियो तीन दिवसीय योग शिविर का बताया गया है, जिसमें किरन गुप्ता महिला बंदियों की योगा क्लास ले रही हैं.
दरअसल, जेल में बन्द महिला बंदियों को तनाव से दूर करने और उन्हें स्वस्थ रखने के लिए जेल के अंदर योगा टीचर किरन गुप्ता ने तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजित किया था. तीन दिनों से लगातार चल रहे इस शिविर में महिला बंदियों के साथ बिकरू कांड में आरोपी बनी अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे भी नजर आ रही हैं. उन्होंने जेल में बन्द महिलाओं के साथ मिलकर डांस किया है. अमर दुबे वही है, जिसने बिकरु गांव में विकास दुबे के साथ मिलकर 8 पुलिस वालों की नृशंस हत्या कर दी थी. हालांकि पुलिस मुठभेड़ में वह भी मारा गया था.
जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें खुशी दुबे योगा टीचर के साथ ठुमके लगा रही हैं और महिला बंदी भी उनके स्टेप्स को दोहरा रही हैं. यहां खुशी दुबे महिला बंदियों को डांस सिखाने कि कोशिश भी करती दिख रही हैं. इस दौरान जेल में बन्द महिला बंदी भी तनाव से दूर होकर डांस करती दिखीं. योगा टीचर किरन गुप्ता ने बताया कि उन्होंने तीन दिवसीय योग शिविर जिला कारागार में कराया है. इस दौरान वहां पर जुंबा योगा कराया गया. उन्होंने बंदी खुशी दुबे से जुंबा डांस करने की मांग की, जिस पर उन्होंने इसे किया. जुंबा डांस को उन्होंने योगा का ही पार्ट बताया और कहा कि इसे नाचकर ही किया जाता है. इससे तनाव दूर करने में काफी मदद मिलती है.
बिकरू कांड के बाद गिरफ्तार हुई खुशी दुबे काफी चर्चाओं में रही हैं. उनकी शादी अमर दुबे के साथ बिकरू कांड के ठीक पहले ही हुई थी. बिकरू कांड के बाद शादी के दौरान का भी एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें खुशी दुबे डांस करती दिखी थीं. पिछले 21 महीने से खुशी जेल में बंद हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bikru Scandal, Kanpur news, UP latest news, Uttar pradesh news