कानपूर स्थापना दिवस
कानपुर. कानपुर आज 220 साल का हो गया है. अपने शहर कानपुर का मूल नाम कन्हापुर था. कानपुर की स्थापना कब हुई, इस बारे में इतिहासकारों के अलग-अलग मत हैं. लेकिन इस बात पर सभी एकमत है कि कानपुर की राजकीय स्थापना 24 मार्च 1803 ईस्वी को ईस्ट इंडिया कंपनी ने की थी. इतिहासकार बताते हैं कि कानपुर का नाम 20 बार बदला गया 1770 में पहली बार Grebial Hoper ने CAWNPOOR कह कर संबोधित किया. इसका दस्तावेजों में जिक्र मिलता है. 1948 में यह KANPUR कहा जाने लगा. यह शहर करनपुर, कन्हापुर और कन्हैयापुर के नाम से भी जाना गया.
जाजमऊ से बिठूर तक चारों तरफ जंगल ही जंगल था, लेकिन इसके बीच गंगा किनारे एक मौजा पड़ता था. इतिहासकार बताते हैं कि सचेंडी के राजा हिंदू सिंह बादी अष्टमी के दिन यहां गंगा नहाने आए. जिसके बाद राजा ने इस स्थान को रहने के अनुकूल समझा और इस स्थान को आबाद करने के बारे में सोचा. मंत्रियों और राजा के गुरु ने भी उनके इस विचार की सराहना की और इसे उत्तम बताया. जिसके बाद उसी दिन राजा ने आबादी की बुनियाद रखी.
PM Modi in Varanasi: दो स्मार्ट स्कूलों की भी देंगे सौगात, 3.5 करोड़ की लागत से बनकर हुआ है तैयार
.
Tags: Kanpur news, UP news
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत