होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /बीजेपी नहीं छोड़ी तो सपा नेता का भाई कर रहा दूसरा निकाह, महिला ने CP से लगाई गुहार

बीजेपी नहीं छोड़ी तो सपा नेता का भाई कर रहा दूसरा निकाह, महिला ने CP से लगाई गुहार

भाजपा नेत्री सोफिया अहमद ने पुलिस आयुक्त से लगाई मदद की गुहार (News18 Hindi)

भाजपा नेत्री सोफिया अहमद ने पुलिस आयुक्त से लगाई मदद की गुहार (News18 Hindi)

Kanpur Triple Talaq: उत्तर प्रदेश की अल्पसंख्यक भाजपा नेत्री सोफिया अहमद ने अपने पति शारिक अराफात पर आरोप लगाते हुए कह ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भाजपा नेत्री सोफिया अहमद ने अपने पति शारिक अराफत पर लगाए आरोप
सोफिया अहमद ने कहा कि बिना तलाक दिए आरिफ दूसरा निकाह करने जा रहा

कानपुर: यूपी के कानपुर में दूसरा निकाह करने का हाईप्रोफाइल मामला सामने आया है. सपा से चार बार विधायक रह चुकी गजाला लारी के भाई शारिक अराफात पर यूपी अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व सदस्य और बीजेपी नेत्री सोफिया अहमद ने यह आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि शारिक अराफात ने पहले तो उन्हें बिना तलाक दिए घर से बेदखल कर दिया और अब दूसरा निकाह करने की तैयारी में है. पत्नी ने पति का दूसरा निकाह रोकने के लिए पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर रोकने की गुहार लगाई है. साथ ही उन्होंने पूर्व विधायक गजाला लारी व पति से जान का खतरा बताया है.

मूल रूप से चेन्नई निवासी अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य सोफिया अहमद स्वरूप नगर के अपार्टमेंट में रहती हैं. उन्होंने बताया कि समाजवादी और बसपा से चार बार विधायक रह चुकी गजाला लारी के भाई कर्नलगंज निवासी शारिक अराफात से 12 जून 2015 को निकाह हुआ था. शादी में लाखों रुपए का खर्चा भी हुआ और अगस्त 2016 में पति ने मारपीट करके एक तलाक बोल कर संबंध विच्छेद किए थे और घर से 1 साल के बेटे  के साथ बेदखल कर दिया था. इसके बाद वे स्वरूप नगर स्थित अपने फ्लैट में रहने लगी. ससुरालियों से प्रताड़ित होकर सोफिया उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई थी.

70 साल के ससुर ने 28 साल की बहू से की शादी, आखिर किस मजबूरी में लिया ये कठिन फैसला, जानें

आपके शहर से (कानपुर)

कानपुर
कानपुर
सोफिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया इसमें उन्होंने कहा है कि वह पूर्व अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य रही है. मैं भाजपाई हूं और रहूंगी, क्योंकि मैं भाजपा से जुड़ी हूं. भाजपा की विचारधारा की हूं. यह मेरे पति को पसंद नहीं है और मुझ पर पार्टी छोड़ने का दबाव डाला जा रहा है. HELP ME🙏 meri madat की जाए. पूर्व सपा विधायक Ghazala Lari और उनके परिवार से मुझे और मेरे बेटे को जान माल की धामकी देते हुए मेरे पती Sharique Arafat Qureshi illegally दूसरी  शादी करने जा रहे हैl pic.twitter.com/ohZg1sJ4MW

— SOFIA AHMED (@sofiaupmc) January 24, 2023

पुलिस कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश
बता दें  2019 में दोनों के बीच समझौता हुआ फिर वह ससुराल आने जाने लगी, लेकिन स्थाई रूप से नहीं रहती थी. अब उन्हें पता चला कि पति ने दूसरी जगह निकाह करने की तैयारी की है और आज उसका निकाह भी होना है. जिसके बाद सोफिया ने पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई. पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच के आदेश दिए है.

Tags: BJP, Kanpur news, Triple talaq, Uttar pradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें