होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Chaitra Navratri 2023: कानपुर में करिए मां वैष्णो देवी के दर्शन, उमड़ती है लाखों की भीड़

Chaitra Navratri 2023: कानपुर में करिए मां वैष्णो देवी के दर्शन, उमड़ती है लाखों की भीड़

X
वैष्णो

वैष्णो मंदिर 

Chaitra Navratri 2023: अगर आप वैष्णो देवी के दर्शन करना चाहते हैं और जम्मू कश्मीर के कटरा नहीं जा सकते, तो परेशान होने ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : अखंड प्रताप सिंह

कानपुर. चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) का पर्व पूरे देश भर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. नवरात्रि के दिनों में लोग माता के मंदिरों में जाते हैं और पूजा पाठ करते हैं. वहीं, जम्मू कश्मीर स्थित वैष्णो देवी मंदिर में भक्‍तों की जमकर भीड़ होती है. अगर आप भी वैष्णो देवी के दर्शन करना चाहते हैं, तो अब आपको कटरा जाने की जरूरत नहीं है बल्कि कानपुर में मां वैष्णो देवी के दर्शन कर सकते हैं. दरअसल कानपुर में भी मां वैष्णो देवी का मंदिर मौजूद है, जो कि कटरा की तर्ज पर बना है.

कानपुर दक्षिण के दामोदर नगर स्थित वैष्णो मंदिर का निर्माण वर्ष 2000 में कराया गया था. जबकि इस मंदिर में वैष्णो माता की तर्ज पर गुफाएं बनी हुई हैं. लोग इन्हीं गुफाओं से गुजरते हुए मां के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. इसके अलावा यहां पर भी मां का पिंडी स्वरूप रखा हुआ है, जो जम्मू कश्मीर के वैष्णो देवी मंदिर से लाया गया है.

आपके शहर से (कानपुर)

कानपुर
कानपुर

Ram Navami 2023: राम नवमी पर बन रहे 4 महासंयोग, भगवान राम की पूजा से पूरी होगी मनोकामना, जानें शुभ मुहूर्त

लगभग 1 लाख लोग करते हैं दर्शन
मंदिर के प्रबंधक छुन्ना अग्निहोत्री ने बताया कि इस मंदिर में नवरात्रि में में लगभग 1 लाख लोग दर्शन करते हैं. मान्‍यता है कि यहां पर जो कोई भी तीन चुनरी चढ़ता है, उसकी मन्नत जरूर पूरी होती है. दूर-दूर से भक्त इस मंदिर में माता के दर्शन करने आते हैं. इसके साथ ही रामायण और महाभारत से जुड़ी चीजें भी मंदिर की दीवारों पर आपको देखने को मिल जाएंगी.

Tags: Chaitra Navratri, Kanpur news, Mata Vaishno Devi, Vaishno Devi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें