UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र के सनिगवां रोड पर करौली सरकार के दरबार में पहुंचकर एक शख्स ने बाबा को चैलेंज दिया है.
उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र के सनिगवां रोड पर करौली सरकार का दरबार बना हुआ है, जहां पर पिछले कई वर्षों से दूर दराज से पीड़ित लोग आते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस दरबार में बाबा संतोष सिंह भदोरिया लोगों को सही करने का दावा करते हैं. इस दरबार की मान्यता है कि यहां पर पूर्वजों को मुक्ति दिलाई जाती है और पूर्वज की मुक्ति के बाद जो भी पीड़ित लोग होते हैं उनको जो भी समस्याएं होती हैं उसका निदान हो जाता है. अब बाबा को एक कानपुर के शख्स ने चैलेंज दिया है कि अगर वो उनके दोस्त और दो बच्चों की आंखें ठीक कर देते हैं तो वह उनको ब्लैंक चेक देंगे.
फिलहाल यह बाबा चर्चा में तब आए जब नोएडा के डॉक्टर ने बाबा सहयोगियों पर मारपीट का आरोप लगाया गया. मामला बिधनू थाने में दर्ज हुआ, जिसके बाद से यहां पर भक्तों का तांता लगा हुआ है. आपको बता दें कि यहां पर आने वाले हर पीड़ित के लिए रहने खाने सब चीज की व्यवस्थाएं हैं. यहां पर लगातार हवन किया जाता है. विदेश से भी तमाम लोग यहां पर आते हैं और हवन करके उनको लाभ होता है. ऐसा वह दावा भी करते हैं कि बाबा के दरबार में गुरुवार यानी आज एक कानपुर के रहने वाले अनुज जयसवाल पहुंचे. जहां उन्होंने करौली सरकार को यह चैलेंज दिया है कि उनके मित्र की दुर्घटना के दौरान दोनों आंखें खराब हो गई थी, जिसको वह सही कर दें और यदि उनके मित्र की आंखें सही हो जाती हैं तो उसके बाद उनके दोनों बच्चों की आंखें भी खराब है उनको भी वह सही कर दें.
इसके बाद कानपुर के रहने वाले अनुज जयसवाल ने कहा कि वह उन्हें ब्लैंक चेक देने के लिए तैयार है. वह जो भी पैसा भरेंगे उसे हंसी खुशी दे देंगे. बाबा के चर्चा में आने के बाद से लगातार पीड़ित लोग बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं और अपने आप को सही कराने की बात कह रहे हैं. अनूप जायसवाल का कहना है कि मैं इन बाबा के काफी वीडियो देखे थे और मेरे जानकारी में आया था कि यहां पर ऐसे-ऐसे लोग सही हो जाते हैं, जिनका इलाज डॉक्टर के पास भी नहीं है. उन्होंने यह दावा भी किया कि यहां पर मरे लोग भी जिंदा हो जाते हैं. इसीलिए मैं बाबा करौली के दरबार में आकर चैलेंज दिया है.
जयसवाल ने कहा कि वह जो भी पैसा लगे वह देने के लिए तैयार हैं. बस उनके बच्चे और उनका मित्र दोबारा से अपनी आंखों से यह दुनिया देखने लगे. करौली सरकार के बाबा संतोष ने दरबार के नियम का पालन करने के लिए कहा है और दावा किया है कि वह सब कुछ सही कर देंगे.
.
Tags: Kanpur news, UP news
जब कमल हासन ने आमिर खान पर साधा निशाना, सत्य मेव जयते को लेकर कद दी बड़ी बात, बोले- 'मैं शो करने से ज्यादा...'
IPL Final: स्टेट टीम में हुई बेइज्जती, फिर बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट छीना, अब दिया मुंहतोड़ जवाब
गर्मी में फ्रिज नहीं हो रहा ठंडा-ठंडा, कूल-कूल, आजमाएं ये ट्रिक्स, बढ़ जाएगी कूलिंग, बचेंगे सर्विसिंग के पैसे