उत्तर प्रदेश के कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (Kanpur Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University) में रखी 10 लाख पुरानी डिग्री के वितरण के लिए कैंप लगाया गया है. इस कैंप का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक (Dr Vinay Kumar Pathak) ने किया. इसके बाद कुलपति ने अमित सिंह और श्वेता उपाध्याय को बीए की डिग्री प्रदान की. यही नहीं, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने भी खुद अपनी 30 साल पुरानी बीटेक की डिग्री ली. बता दें कि उन्होंने इसी विश्वविद्यालय से 1991 में कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया था.
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में वर्ष 1976 से अब तक करीब 10 लाख से अधिक डिग्रियां बनकर तैयार रखी हैं, जिन्हें आवेदनकर्ता किन्हीं कारणवश लेने नहीं आए हैं. वहीं, अक्सर लोगों की शिकायत रहती थी की डिग्री लेने की प्रक्रिया लंबी है, जिसे देखते हुए कुलपति ने 15 जून से 7 जुलाई के बीच डिग्री वितरण कैंप का आयोजन किया है. डिग्री की फीस जमा करते ही तुरंत डिग्री दी जा रही है. कैंप के पहले दिन 150 से अधिक लोगों ने अपने डिग्रियां ली. इनमें कई लोग ऐसे थे जिन्होंने 20 या 30 साल पहले डिग्री की थी. इसमें प्रोफेसर विनय कुमार पाठक के अलावा पूर्व लॉ छात्र अर्जुन त्रिवेदी का नाम खासतौर पर शामिल है.
बता दें कि यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस साल अप्रैल में डॉ. विनय कुमार पाठक को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय का कुलपित नियुक्त किया है. हालांकि इससे पहले वह लखनऊ की डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति थे. फिलहाल डॉ. विनय कुमार पाठक अगले तीन साल तक छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय का कुलपित रहेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 16, 2021, 11:00 IST