आरोपी को पकड़ने के बाद की फोटो
कानपुर: कानपुर से एक बड़ी घटना घटने की खबर सामने आ रही है. कानपुर रेलवे स्टेशन के सिटी साइड पर उस वक़्त हंगामा हो गया, जब एक वाहन चालक ने सिटी साइड में रेलवे स्टेशन पार्किंग स्टैंड के कर्मचारी पर पिस्टल से फायर कर दी. घटना की सूचना मिलते ही सिटी साइड स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे दो पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया, जिसके बाद उसे जीआरपी थाने ले गई. प्रभारी निरीक्षण ने बताया कि पकड़े गए युवक के पास से 32 बोर की रिवाल्वर और कुछ कारतूस मिले हैं. युवक के आपराधिक इतिहास की जानकारी जनपद पुलिस से ली जा रही है.
क्या है पूरा मामला
पार्किंग स्टेशन पर दस रुपये की पर्ची लगाने की बात को लेकर वाहन चालक और पार्किंग स्टैंड के कर्मचारी के बीच बहस हो गई. यह बहस गाली-गलौज में बदल गई. इसके बाद वाहन चालक आग-बबूला हो गया और फिर उसने दबंगई में लाइसेंसी पिस्टल से कर्मचारी पर फायर कर दी. हालांकि, किसी वजह से फायर मिस हो गया और स्टैंड चालक ने अपनी जान बचाई. इसके बाद सूचना मिलते ही आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए. साथ ही आरोपी वाहन चालक को दबोचने का भी प्रयास करने लगे, लेकिन दबंग युवक के हाथ मे रिवाल्वर होने की वजह से वहां खड़े लोग उसे पकड़ने का साहस नहीं जुटा पाए. जिसके बाद उसे जीआरपी के दो जवानों ने धर दबोचा.
‘इग्लैंड में बनने वाली रिवाल्वर अब यूपी में बनेगी’, CM योगी बोले- यहां सुरक्षा का माहौल
चचेरे भाई की रिवाल्वर
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक आरके द्विवेदी ने बताया कि युवक का नाम अक्षांत है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह 32 बोर की रिवाल्वर उसके चचेरे भाई की है. जो गाजियाबाद की किसी कंपनी में मैनेजर है और वह क्षेत्र में रौब दिखाने के लिए कमर पर रिवाल्वर लगाकर चलता है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kanpur news, Uttar pradesh news
रोहित शर्मा की 2 फिरकी गेंदबाजों ने बढ़ाई टेंशन, सामने आते ही बिगड़ जाती है लय, एक का लखनऊ से नाता, तो दूसरा...
Vande Bharat: जयपुर पहुंची खुशियों की ट्रेन, झूम उठे लोग, जंक्शन पर सेल्फी लेने की मची होड़
IPL में सबको मिलेगा मौका! टीम इंडिया के 5 ओपनर बोलेंगे हमला, उड़ाएंगे छक्के, कौन मारेगा सबसे पहले सेंचुरी?