कानपुर के बिठूर इलाके में दबंगई और बेरहमी की चौंकाने वाली तस्वीर देखने को मिली. जहां सिर्फ एक केले को लेकर दो पक्षों में ईंट डंडों से जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दो लोगों को ईंट से कुचल कर अधमरा कर दिया.
बता दें, कि घटना बिठूर के लवकुश नगर की है. जहां पर चौकीदार विश्राम और कुलदीप के परिवार आस पास ही रहते हैं. लेकिन बवाल तब शुरु हुआ जब विश्राम के बेटे से कुलदीप के बेटे ने एक केला ले लिया. इसी बात पर दोनों घरों की महिलाओं में पहले लड़ाई हुई थी.
फिर यह लड़ाई घरों के पुरुषो तक पहुंच गई. जिसमे पहले कुलदीप के लोगों ने विश्राम के लोगों की पिटाई कर दी. इसी दौरान विश्राम की तरफ से शिवराम बउआ और धर्म सिंह मौके पर आ गए.
पिर दोनों ने मिलकर कुलदीप और उसके बेटे को डंडे और ईंट से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षो की तरफ से मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 19, 2016, 19:01 IST