रिपोर्ट: अखंड प्रताप सिंह
कानपुर. कानपुर प्राणी उद्यान में आने वाले दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर है. अब वह कानपुर के सपिग्रह का भी दीदार कर सकेंगे. जी हां, यह 3 महीने से पूरी तरीके से बंद था क्योंकि सांप सर्दी के मौसम में शीत निद्रा में चले जाते हैं. जिस वजह से रेप्टाइल हाउस बंद कर दिया जाता है. अब जैसे ही मौसम में बदलाव हो रहा है गर्मी शुरू हो रही है तो अब यह खोला गया है. अब चिड़िया घर आने वाले दर्शक यहां पर जाकर सांपों को भी देख सकेंगे और उनके बारे में भी जान सकेंगे.
हाइबरनेशन में जाते हैं सांप
सर्दी शुरू होते ही ठंडे मौसम में सभी सांप की प्रजातियां हाइबरनेशन में चली जाती हैं. सांप कोल्ड ब्लडेड एनिमल होता है. ऐसे में अगर बाहर का टेंपरेचर भी ठंडा हो जाता है तो यह सांपों के लिए खतरनाक होता है. जिस वजह से सर्दी का मौसम शुरू होते ही चिड़ियाघर का रेप्टाइल हाउस दर्शकों के लिए बंद कर दिया जाता है. यहां पर स्टाफ भी बहुत कम जाता है महीनों में या 15 दिन में देखने के लिए जाते हैं. बाकी यहां पर सर्दी से बचाव के लिए ब्लोअर और पुआल का इंतजाम कर दिया जाता है. ताकि सांपों को सर्दी ना लगे और उनकी जान बच सके.
12 प्रजातियों के हैं सांप
कानपुर चिड़ियाघर के रेप्टाइल हाउस में अभी 12 तरीके के साथ हैं. जिसमें अजगर,पाइथन, रसल वाइपर,नाग, कोबरा, धामिन, घोड़ा पछाड़ शामिल है. दर्शक बड़ी मात्रा में रेप्टाइल हाउस आते हैं और इनके बारे में जानकारी लेते हैं 3 महीने से दर्शकों के लिए यह बंद था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kanpur news, Snake in the Market, Snake Rescue, Up forest department