होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Kanpur: ठंड लौटने से हार्ट अटैक के फिर बढ़े मामले, कार्डियोलॉजी प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम

Kanpur: ठंड लौटने से हार्ट अटैक के फिर बढ़े मामले, कार्डियोलॉजी प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम

कानपुर में जाती हुई ठंड ने फिर से पलटवार किया है जिसके बाद हार्ट अटैक के मामले फिर से बढ़ गए हैं. पिछले दिन हार्ट अटैक ...अधिक पढ़ें

    अखंड प्रताप सिंह

    कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. सर्द हवाओं के बहने से कानपुर में जाती हुई ठंड ने पलटवार किया है. बदलते मौसम के साथ ही कमजोर दिल वालों पर फिर से खतरा मंडराने लगा है.

    इस बार सर्दी के सितम ने कानपुर को काफी परेशान किया है. ठंड यहां के लोगों के लिये काफी जानलेवा साबित हुई है. 100 से अधिक लोगों की हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के चलते मौत हुई है. अब जबकि मौसम ने पलटवार किया है तो ऐसे में हार्ट अटैक के मामले फिर से बढ़ गए हैं. पिछले दिन हार्ट अटैक के 122 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, गलीमत रही कि इससे सिर्फ एक ही मौत हुई है.

    आपके शहर से (कानपुर)

    कानपुर
    कानपुर

    हार्ट अटैक के लगातार सामने आ रहे मामलों को देखते हुए कार्डियोलॉजी प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. अस्पताल में एक नया वार्ड बनाया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति होने पर यहां मरीजों को भर्ती किया जा सके.

    कानपुर में आसपास के जिलों को भी फायदा

    कानपुर के एलपीएस इंस्टीट्यूट आफ कार्डियोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. विनय कृष्ण ने बताया कि हार्ट अटैक के मामले को देखते हुए एक नया वार्ड बनाया गया है. जहां मरीजों की संख्या बढ़ने पर नए मरीजों को शिफ्ट किया जाएगा. क्योंकि कानपुर में आसपास के जिलों के लोग भी हार्ट अटैक के बाद मरीज को लेकर यहां आते हैं. इसलिए यहां पर जगह की कमी रहती है. इसको ही देखते हुए यह वार्ड बनाया गया है, ताकि हर किसी को समय से और सही इलाज दिया जा सके और लोगों की जान बचाई जा सके.

    Tags: Heart attack, Kanpur news, UP cold wave, Up news in hindi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें