कानपुर. प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से गलन ने परेशान कर रखा है. लगातार बढ़ रही सर्दी ने लोगों के जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. लेकिन आने वाले 48 घंटे प्रदेशवासियों को और परेशान करेंगे. मौसम विभाग के अनुसार मौसम फिर से करवट ले रहा है और अभी तापमान में और गिरावट आएगी. विभाग के अनुसार तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है यानी की सर्दी अपने चरम पर होने वाली है. वहीं दिन का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. गौरतलब है कि इन दिनों धूप में तेजी नहीं है और सर्द हवाएं चल रही हैं, जिससे सर्दी का असर और बढ़ रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों में कोहरे की स्थिति बनी रहेगी, जिससे यातायात प्रभावित होगा. इसके अलावा शीतलहर भी चलेगी. शीतलहर के कारण दिन के और रात के तापमान में गिरावट होगी. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में घना कोहरा रहेगा. इस हिसाब से अभी लोगों को दो दिन और मौसम की मार झेलनी होगी. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों के बाद मौसम खुल जाएगा और ठंड में पहले के मुकाबले गिरावट आएगी.
खांसी जुकाम के बढ़ रहे केस
लगातार प्रदेश में पढ़ रही सर्दी का असर लोगों के स्वास्थ्य पर दिख रहा है. सर्दी औ जुकाम से जुड़े केसेज लगातार बढ़ रहे हैं. इसके अलावा सांस संबंधी बीमारी से ग्रसित लोगों को भी इस ठंड के कारण समस्या हो रही है. अस्पतालों में काफी संख्या में लोग स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं लेकर पहुंच रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bad weather, UP cold wave