रिपोर्ट : अखंड प्रताप सिंह
कानपुर . उत्तर प्रदेश में कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय का 37वां दीक्षांत समारोह मनाया गया. जिसमें कुलाधिपति और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, वहीं मुख्य अतिथि आध्यात्मिक गुरु स्वामी चिदानंद सरस्वती थे . इसके साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी भी उपस्थित रहे . इस दौरान 227936 छात्रों को डिग्री डिजिलॉकर के माध्यम से प्रदान की गई . इसके साथ ही 91 पदक भी छात्रों को प्रदान किया गया. इस दौरान खास बात यह रही कि 80% पदकों पर लड़कियों ने कब्जा जमाया .
लगातार डिजिटल क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे कानपुर विश्वविद्यालय की उम्मीदों को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने और पंख लगा दिया है . राज्यपालने यहां पर कई योजनाओं का शुरुआत की. जिसमें अमृत सरोवर, विश्वविद्यालय को ई-ऑफिस में कन्वर्ट करना , राजकीय बालक-बालिकाओं को पाठ्यक्रम सामग्री वितरण करना. आंगनवाड़ी में महिलाओं को खिलौने और पाठ्यक्रम सामग्री देना. इसके साथ ही विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों जिन्होंने देश में अच्छा प्रदर्शन किया है उनको भी इस दौरान सम्मानित किया गया.
जल संरक्षण को दिया बढ़ावा
राजपाल ने नैक की तैयारियों का भी जायजा लिया और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कानपुर विश्वविद्यालय भी लखनऊ और गोरखपुर विश्वविद्यालय की तरह ए प्लस प्लस ग्रेड लाएगा, वहीं उन्होंने कहा कि आज लड़कियां लड़कों से हर जगह आगे निकल रही है. इसकी बानगी दीक्षांत समारोह में भी देखने को मिली है. जिसमें 80% पदक पाने वाली लड़कियां ही है. वहीं राजपाल ने जल संरक्षण को भी बढ़ावा देते हुए कहा कि हमें पानी को बचाना चाहिए. वहीं उन्होंने विश्वविद्यालय से कहा कि जिस विद्यालय में जितना पानी इस्तेमाल किया जाता है. हम सुनिश्चित करना होगा कि हम हर साल उतना पानी संरक्षित करना होगा .
.
Tags: Kanpur news, Uttar Pradesh News Hindi
रिजर्व डे भी चढ़ सकता है बारिश की भेंट, IPL Final नहीं खेला गया तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानिए पूरा नियम
PHOTOS: इस देश में दुनिया की सबसे महंगी संसद, लागत इतनी कि भारत में बन जाएं ऐसे 36 भवन, देखें
पृथ्वी शॉ पर ये क्या बोल गए ‘दिग्गज’? U-19 WC में साथ खेला बैटर तीनों फॉर्मेट में हिट, कप्तान का करियर फिस!