अब कानपुर की महिलाएं भी सुरक्षा की दृष्टि से बंदूक पर ज्यादा भरोसा करने लगीं. (सांकेतिक तस्वीर)(News18 Hindi)
कानपुर. महिलाएं अब अपने साथ होने वाले अपराध को लेकर डर कर नहीं जीना चाहती हैं. वह अपराधियों को सबक सिखाने के लिए हत्यारों से लैस होने के लिए कमर कस चुकी हैं. कोई सुरक्षा के लिए कमर में रिवाल्वर लगाकर चलना चाहती है, तो किसी को बंदूक उठाने से भी गुरेज नहीं है. बीते 2 साल के शस्त्र आवेदन के आंकड़े कुछ ऐसी ही कहानी बता रहे हैं.
कानपुर में पिछले साल 45 महिलाओं और युवतियों ने बंदूक और रिवाल्वर के लाइसेंस देने की अर्जी लगाई है. इनमें से अधिकतर आवेदन शहर के बाहरी थाना क्षेत्रों के निवासी हैं. महिलाओं को मनचलों और दुर्दांत अपराधियों का अक्सर खौफ बना रहता है अक्सर ऐसी घटनाएं भी सामने आती हैं जिनमें बेटियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठते रहते हैं.
मंडल आयुक्त डॉ राजशेखर ने बताया सरकार के निर्देश पर लगातार बेटियों महिलाओं की सुरक्षा को लेकर समय-समय पर कार्रवाई भी की जाती है और कड़े कदम भी उठाए जाते हैं. पूर्ण रूप से इसे समाप्त करने का प्रयास भी किया जा रहा है. डॉ राजशेखर ने बताया कि काफी हद तक सफलता भी मिली है, जिसका असर भी दिख रहा है.
महिलाएं अपनी सुरक्षा को लेकर अलर्ट है कानपुर जनपद में 2020 से 2022 के बीच 100 से अधिक महिलाओं और युवतियों ने हथियारों के लिए आवेदन किया है. वर्ष 2022 में 17 फरवरी को रिवॉल्वर के लिए थाना चकेरी, 8 अप्रैल को डबल बैरल के लिए हरबंस माहौल, 6 मई को रिवॉल्वर के लिए चकेरी, 27 मई को कल्याणपुर की महिला ने सिंगल बैरल, नौबस्ता की महिला ने रिवॉल्वर, 24 जून को सचेंडी की महिला ने रिवॉल्वर, 1 जुलाई को कल्याणपुर निवासी महिला ने रिवाल्वर, 29 जुलाई को कल्याणपुर की ही महिला ने रिवॉल्वर, 16 सितंबर को चकेरी की एक महिला ने डबल बैरल दूसरी ने रिवॉल्वर, बर्रा की महिला ने रिवॉल्वर 23 दिसंबर को नौबस्ता निवासी महिला ने रिवॉल्वर के लिए आवेदन किया है. इस वर्ष 4 आवेदन आए हालांकि अभी लाइसेंस को लेकर लगी रोक के चलते स्वीकृत नहीं मिली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kanpur news, UP news, Uttar pradesh news