कानपुर के नौबस्ता थाना के वाई ब्लाक किदवई नगर में रात नाइट ड्यूटी कर रहे कमल सोनी की हत्या कर दी गई. घटना के बाद से गोदाम के आसपास दहशत फैल गई है.
अंदाजा लगाया जा रहा है कि रात में लगभग 2-3बजे के करीब बदमाशों ने लूट के इरादे से कमल की हत्या कर दी है क्यों कि गोदाम में रखे लगभग 5 लाख रूपये भी गायब थे.
मृतक कमल सोनी की पत्नी कृष्णा देवी ने बताया कि सुबह 8 बजे कमल डयूटी पर गए थे दूसरे दिन भी घर नहीं आए तब पत्नी कृष्णा देवी ढूढते हुए मिनिरल वाटर के गोदाम में पहुंची वहां मालूम पड़ा की पति की हत्या की जा चुकी है.
वो रायबरेली परारी गांव की रहने वाली हैं उनके चार लडकियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है. मामले की जानकारी होने पर घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गई है और आगे की कार्रवाई के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वहीं घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी शलभ माथुर ने दावा किया है कि आरोपियों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आपको बता दें कि इससे पहले भी लूट और हत्या की कई वारदातें हो चुकी हैं लेकिन पुलिस अभी तक अपराधियों को पकड़ने में नाकाम रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 15, 2015, 15:19 IST