रिपोर्ट- अखंड प्रताप सिंह
कानपुर. संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा (Karoli Baba Kanpur) के ऊपर दर्ज मामले में एक नया वीडियो आने से बाबा और विवादों में घिरते जा रहे हैं. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरीके बाबा डॉक्टर को पागल कह कर संबोधित कर रहे हैं. साथ ही बाबा के सेवादार डॉक्टर को घसीटते बाहर की ओर ले जा रहे हैं. इस वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर से बाबा सवालों के घेरे में आ गए हैं, जो बाबा दावे कर रहे थे कि उनके यहां इस तरीके की कोई घटना नहीं घटी है. वहीं, मामले में जांच कर रही पुलिस इस वीडियो की जांच कर रही है.
गौरतलब है कि नोएडा के रहने वाले डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी ने कानपुर के संतोष सिंह भदौरिया ऊर्फ करौली बाबा के सेवादारों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था. डॉक्टर का आरोप था कि उन्होंने बाबा को चमत्कार दिखाने को कहा था जिस पर बाबा नाराज हो गए और उनको पागल कहने लगे. इसके बाबा ने अपने सेवादारों से कहा कि इसको चमत्कार दिखा दो. फिर सेवादारों ने मारपीट की थी, जिससे उसका सिर फट गया था और उसको काफी गंभीर चोटें आयी थीं.
पहले भी बाबा पर दर्ज हुए हैं मुकदमे
संतोष सिंह भदौरिया पहले किसान नेता रहे हैं, जिस दौरान इनके ऊपर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हुए हैं. बाबा बनने से पहले इनके ऊपर गुंडा एक्ट और गैंगस्टर तक लगा है, लेकिन बाबा बनते ही इनकी किस्मत बदलती गई और देखते-देखते इन्होंने अपने करोड़ों रुपये का आश्रम रूपी साम्राज्य खड़ा कर लिया.
फाइव स्टार होटल से कम नहीं है आश्रम
बाबा का आश्रम फाइव स्टार होटल से कम नहीं है. यहां पर लग्जरी रूम के साथ आइसक्रीम पार्लर तक उपलब्ध है. इसके साथ यहां से देश दुनिया की टिकट करने की सुविधा, एटीएम की मशीन समेत सब बाबा के आश्रम में लगी हुई है. यहां पर बाबा का हर चीज का रेट कार्ड चलता है. यहां पर आने वाले हर व्यक्ति को 100 रुपये की अर्जी लगानी होती है. इसके साथ ही अन्य चीजों के अलग-अलग रेट यहां पड़ते हैं. सारी चीजें बाबा के आश्रम से ही लेनी पड़ती है.
Karoli Baba: किसान नेता से बने करौली बाबा, जानें क्या है कानपुर के संतोष सिंह भदौरिया की कहानी?
1 दिन में कर देते हैं इलाज
बाबा के पास इलाज करने के भी कई प्लान है. बाबा का दावा है कि वह नि:शुल्क भी इलाज करते हैं. उसके लिए लोगों को उनसे मिलने की जरूरत नहीं है. सिर्फ 100 की अर्जी लगा दें और 9 से 11 बार आश्रम के दरबार आकर दर्शन कर लें, उनके दुख दूर हो जाते हैं. वहीं, हवन की बात की जाए तो इसकी शुरुआत 5000 से 100000 रुपये तक है. बाबा का दावा है कि वह 1 दिन में भी समस्त रोगों को दूर कर देते हैं. इसके लिए बाबा का स्पेशल इलाज है, जिसका खर्च लगभग डेढ़ लाख रुपए आता है. बाबा दावा करते हैं कि डेढ़ लाख रुपये का खर्च कर आप 1 दिन में सारे रोगों से निजात पा सकेंगे. वहीं, कानपुर के पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने बताया कि बाबा के पुराने मामलों की डिटेल निकाली जा रही है. उनका क्या स्टेटस है उनको देखा जाएगा. वहीं, इस वीडियो को भी जांच में शामिल किया जाएगा.
.
Tags: Kanpur news, Kanpur Police, UP news, Viral video